Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुर्सियों पर ARVIND KEJRIWAL लिखवाने से दिल्ली सरकार विवादों में

कुर्सियों पर ARVIND KEJRIWAL लिखवाने से दिल्ली सरकार विवादों में

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के सीएम अरविंद द्वारा इंडिपेंडेंस डे के मुख्य समारोह में कुर्सियों से ARVIND KEJRIWAL लिख देने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना हो रही है.   छ्त्रसाल स्टेडियम में हुए मुख्य समारोह के दौरान हरे, सफेद और केसरिया रंगों से कुर्सियों पर […]

Advertisement
  • August 15, 2015 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के सीएम अरविंद द्वारा इंडिपेंडेंस डे के मुख्य समारोह में कुर्सियों से ARVIND KEJRIWAL लिख देने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना हो रही है.
 
छ्त्रसाल स्टेडियम में हुए मुख्य समारोह के दौरान हरे, सफेद और केसरिया रंगों से कुर्सियों पर  ARVIND KEJRIWAL का नाम लिखा नजर आया. जबकि लाल किले पर बच्चों ने सिटिंग फॉर्मेशन से ‘जय भारत’ लिखा था. सोशल मीडिया पर केजरीवाल की इसके लिए काफी आलोचना की जा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसके लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है.  
 

Tags

Advertisement