नई दिल्ली: देश में खाद उत्पादकों की सबसे बड़ी सहकारी कंपनी इफको ने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी को पत्र लिखकर देश के किसानों और सहकारी संस्थानों के उत्थान में इफको के योगादन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है. इफको को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा- ‘मुझे ये जानकर प्रसन्नता हुई कि इफको इस साल अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहा है. पीएम ने आगे लिखा कि- देश के किसानों और सहकारी संस्थाओं के उत्थान में इफको का योगदान प्रशंसनीय है. यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने नीम लेपित यूरिया उपलब्ध कराने की जो योजना चलाई है, उसके क्रियान्वयन में भी इफको का योगदान अहम रहा है.’
पीएम के खत में आगे है कि ‘ देश के अलग-अलग हिस्सों में सहकार सम्मेलन आयोजित कर किसानों और सहकारी बंधुओं को कृषि में डिजिटलीकरण, नकदी रहित लेन-देन, उर्वरक के उपयुक्त प्रयोग आदि के बारे में प्रशिक्षित करना भी एक प्रशंसनीय कार्य है.’ बतौर पीएम ‘ हमने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में उन्हें उन्नत तकनीक से जोड़ने के लिए इफको की पहल मददगार साबित होगी.’ पीएम ने आखिरी में कहा कि उम्मीद करता हूं कि इफको किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में अपना प्रयास जारी रखेगा. पीएम ने इफको के स्वर्ण जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी है.
गौरतलब है कि इफको ने हाल ही में स्थापना के 50 साल पूरे होने पर गुजरात के कलोल में साल भर चलने वाले स्वर्ण जयंती महोत्व की शुरूआत की थी. 40 हजार से ज्यादा सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कंपनी इफको अब किसानों को सीधे टेकनालॉजी से जोड़ रहा है. इसके लिए इफको ने इंडियन कोऑपरेटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म www.iffcobazar.in भी शुरु किया है. इसके अलावा इफको ने किसानों के लिए नया एप भी लॉन्च किया है जिसमें किसानों को मंडी के भाव से लेकर कृषि से जुड़ी समस्याएं और उनके समाधान भी बताए जाते हैं.