ट्विटर पर राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को पछाड़ा, जुलाई से सितंबर तक बढ़े दस लाख फॉलोअर्स
ट्विटर पर राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को पछाड़ा, जुलाई से सितंबर तक बढ़े दस लाख फॉलोअर्स
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए कमर कस ली है, वह अब सोशल मीडिया की ताकत को समझने लगे हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर पछाड़ दिया है.
October 20, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए कमर कस ली है, वह अब सोशल मीडिया की ताकत को समझने लगे हैं. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले तीन सालों में राजनीति के तीन बड़े राजनीतिज्ञों नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के ट्वीट की बात करें तो राहुल गांधी के ट्वीट को लोगों ने सबसे ज्यादा रिट्वीट किया है, यही कारण है कि राहुल गांधी पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर पछाड़ उनसे आगे चल रहे हैं. ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग पीएम मोदी को फॉलो (35 मिलियन) करते हैं, अरविंद केजरीवाल दूसरे पाएदान पर हैं उनके फॉलोअर्स की तादाद 12 मिलियन है. नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर हराने के बाद भी एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या राहुल गांधी 2019 चुनाव जीत पाएंगे ?
इसी साल जुलाई में कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख बनीं दिव्या स्पंदन ने इस मुद्दे पर कहा कि हमने ऐसे मुद्दों पर ट्वीट किए जो उस समय काफी गर्म रहें’, यही कारण है कि ऑनलाइन यूजर्स हमसे जुड़े हैं. रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि जुलाई से सिंतबर तक राहुल गांधी को 10,00,000 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है. अक्टूबर में राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल ऑफिस ऑफ राहुल गांधी से पीएम मोदी,डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े ट्वीट किए गए हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं ट्विट्स को करीब बीस हजार बार रिट्वीट किया गया है.
गौरतलब है कि दो साल पहले यानी 2015 की पहली तिमाही में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से जुड़े हर ट्वीट को 1,665 बार, पीएम मोदी से जुड़े 1,342 ट्वीट रिट्वीट किए गए थे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 2015 में राहुल गांधी ने अपना पहला ट्वीट किया जबकि दूसरा ट्वीट को उन्होंने लगभग 12 महीने बाद किया था. सिंतबर 2017 में राहुल गांधी के ट्वीट औसतन 2,784 बार, नरेंद्र मोदी के 2,506 और केजरीवाल 1,722 ट्वीट रिट्वीट किए गए हैं.