नई दिल्ली. 19 अक्टूबर को पूरे देश ने दिवाली का जश्न मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस मौके पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरन बेदी ने ट्वीटर पर एक गलत वीडियो शेयर की. जिसके बाद नरेंद्र मोदी की मां के नाम से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इनखबर टीम की पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो 3 अक्टूबर को यूट्यूब पर डाला गया था. लेकिन गलतफहमी में किरण बेदी ने इस वीडियो को शेयर किया. इस फेक वीडियो को अभी तक करीब 4 हजार लोगों ने लाइक कर चुके हैं जबकि डेढ़ हजार लोग शेयर कर चुके हैं.
इस वीडियो में एक बूढ़ी महिला लोकप्रिय गुजराती सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने पर गरबा कर रही हैं. इस वीडियो में वो महिला अकेली ही गरबा करती नजर आ रही हैं. मंदिर के सामने वो महिला फुल जोशीले अंदाजा में डांस कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए किरण बेदी ने लिखा कि किरण बेदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 97 की उम्र में दीवाली का उत्साह व उमंग देखने लायक है. ये नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन हैं जो अपने घर में दीवाली मना रही हैं. लेकिन ये फेक वीडियो है.
बता दें अक्सर बेहद सहज और सिंपल रहने वाली हीराबेन पहली बार ऐसे सुर्खियों में आई हैं. इससे पहले खबरों में हीराबेन तब आई थीं जब उन्हें इस 97 साल की उम्र में बैंक की लंबी लाइनों में लगा देखा गया था. हीराबेन को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है. वो वीआईपी ट्रीटमेंट से दूर रहती हैं. इतना ही नहीं वो एक साधारण से घर में रहती हैं. और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करती हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67वां जन्मदिन पर पीएम अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच थें. पीएम मोदी सबसे पहले गांधीनगर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी पहले भी अपने जन्मदिन पर मां से मुलाकात करके आशीर्वाद लेते रहे हैं.