नई दिल्ली. मोदी सरकार की तेज-तर्रार मंत्रियों में से एक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिवाली के दिन पाकिस्तानी नागरिकों को दिवाली गिफ्ट दिया है. दिवाली की सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि दिवाली के शुभ अवसर पर भारत की ओर से उन सभी मेडिकल वीजा को मंजूरी दी जाएगी, जो लंबित पड़े हैं और जो जायज हैं.
सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी नागरिकों की तरफ से किए गए ऐसे अनुरोधों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह टिप्पणी की. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की आमना शमीन नाम की महिला ने सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा की मांग की थी. आमना शमीम ने ट्वीटर पर ही विदेश मंत्री से मदद मांगते हुए लिखा था कि- सुषमा स्वराज मैम प्लीज हमें वीजा दे दें. मेरे पिता पहले से ही दिल्ली में हैं, जहां वे लीवर का इलाज करवा रहे हैं. मैं वहां पिता की देखभाल के लिए आना चाहती हूं, ताकि मेरा भाई वहां से वापस आ सके.
हालांकि, इस ट्वीट के जवाब में विदेश मंत्री ने आमना शमीन को पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने को कहा था. सुषमा ने ट्वीट किया था कि- ‘कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें. हमें इसे मंजूरी देंगे.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि विदेश मंत्री की दरियादिली सामने आई है. इससे पहले भी सुषमा स्वराज ट्विटर पर ही कई पाकिस्तानी नागरिकों की मेडिकल वीजा पाने में मदद कर चुकी हैं. इसके अलावा विदेश मंत्री विदेशों में फंसे भारतीय या फिर किसी भी विदेशी की भारत में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-