Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट जारी, पढ़िए 59 कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, किस सीट से किसे मिला टिकट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट जारी, पढ़िए 59 कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, किस सीट से किसे मिला टिकट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले दफे में ही बीजेपी ने जहां 68 विधानसभा सीट के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की ही, वहीं कांग्रेस ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. बताया जा रहा है कि कि बाकी बचे 9 सीटों पर अब भी पेंच फंसा है, जिसकी वजह से कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस की केंद्रीय इकाई ने विचार विमर्श करने के बाद ये फैसला दिल्ली में लिया है. इस फैसले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजदूगी में इन उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी.

Advertisement
  • October 19, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले दफे में ही बीजेपी ने जहां 68 विधानसभा सीट के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की ही, वहीं कांग्रेस ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. बताया जा रहा है कि कि बाकी बचे 9 सीटों पर अब भी पेंच फंसा है, जिसकी वजह से कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस की केंद्रीय इकाई ने विचार विमर्श करने के बाद ये फैसला दिल्ली में लिया है. इस फैसले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजदूगी में इन उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी. 
 
बता दें कि 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद बीजेपी ने बुधवार यानी 18 अक्टूबर को ऐलान किया. उसके ठीक बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. हालांकि, विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर ऐसी अटकलें थीं की चुनाव आयोग गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के चुनावों की तारीख का ऐलान एक साथ करेगा, मगर चुनाव आयोग ने गुजरात के तारीखों को लटका रखा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोट और नतीजे में चुनाव आयोग ने पूरे 39 दिनों का गैप रखा है. हिमाचल में एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे करीब डेढ़ महीने बाद 18 दिसंबर को आएंगे.
इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प बात ये है कि शिमला रूरल से लड़ने वाले सीएम वीरभद्र सिंह इस बार अपनी पुरानी सीट को छोड़ नई सीट अर्की विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने शिमला रूरल सीट को अपने बेटे विक्रमादित्य के लिए छोड़ा है. सीएम वीरभद्र अपने बेटे को शिमला रूरल से राजनीति में लॉन्च करने वाले हैं. इससे पहले अटकलें थीं कि वीरभद्र ठियोग विधानसभा से भी चुनाव लड़ सकते हैं. 
 
 
 
 
इसके अलावा राजेंद्र राणा सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे. बता दें की बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेसे के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह नादौन सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पिछले हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2012 की बात करें तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा के खाते में 26 सीटें गई थीं. ‘हिमाचल लोकहित पार्टी’ को एक सीट और 5 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी. 
 
ये भी पढ़ें-
 
वीडियो-

Tags

Advertisement