हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के बीजेपी कैंडिडेट की पूरी लिस्ट जारी, पढ़िए 68 भाजपा उम्मीदवारों के नाम, किस सीट से किसे मिला टिकट

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने के इरादे से भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की तारीखों का ऐलान किया था. हिमाचल प्रदेश के चुनावी मैदान में सत्ताधारी कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी के आलाकमान ने विचार-विमर्श करने के बाद अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी से लेकर पार्टी अध्य्क्ष अमित शाह उपस्थित थे. प्रदेश भाजपा और केंद्रीय स्तर की टीम की बातचीत के आधार पर बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
बता दें कि पहले उम्मीद थी कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग एक साथ करेगा. मगर चुनाव आयोग ने अभी तक सिर्फ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोट और नतीजे में चुनाव आयोग ने पूरे 39 दिनों का गैप रखा है. हिमाचल में एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे करीब डेढ़ महीने बाद 18 दिसंबर को आएंगे.

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. वीरभद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे अनिल शर्मा को मंडी विधानसभा से टिकट दिया गया है. पार्टी छोड़ने के बाद अनिल शर्मा ने कहा था कि उनके लिए उनके पिता की बेज्जती असहनीय हो गई थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर उनके पिता की बेज्जती करने और उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.
पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल को बीजेपी ने सुजानपुर से विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2012 में प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर विधानसभा से लड़े थे और 9 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.
नरेंद्र ठाकुर को इस बार हमीरपुर सीट से बीजेपी ने उतारा है. बता दें कि इस सीट पर पिछली बार बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को उतारा था.
प्रमोद कुमार झा को बीजेपी ने शिमला रुरल से टिकट दिया है. बता दें कि सीएम वीरभद्र सिंह शिमला रुरल से ही पिछली बार चुनाव लड़े थे और करीब 20 हजार वोट से जीते थे.
अगर हिमाचल प्रदेश में पिछले विधानसभा 2012 की बात करें तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जादुई आंकड़े को छूते हुए 36 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में बीजेपी किसी तरह 26 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, ‘हिमाचल लोकहित पार्टी’ को एक सीट और 5 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार अमित शाह किसी तरह से हिमाचल प्रदेश के चुनावी मैदान में भगवा रंग का झंडा लहराना चाहते हैं. यही वजह है कि इस बार बीजेपी के लिए गुजरात के साथ-साथ हिमाचल का चुनाव भी काफी अहम है.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-
admin

Recent Posts

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

7 minutes ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

16 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

23 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

30 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

43 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

1 hour ago