मणिपुर के CM का बहुत बड़ा खुलासा, हवाई सफर में लोडिंग स्टाफ खोलकर देखते हैं चेक-इन लगेज

अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो इस खबर को जरा गौर से पढ़िये. क्योंकि भले ही आप अपने लगेज को सुरक्षित एयरलाइन्स के हवाले कर देते हैं, मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यात्रा के दौरान आपके लगेज को चेक भी किया जा रहा है यानी कि छेड़छाड़ किया जा रहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक बार फिर से इस गंभीर मुद्दे को उठाया है.

Advertisement
मणिपुर के CM का बहुत बड़ा खुलासा, हवाई सफर में लोडिंग स्टाफ खोलकर देखते हैं चेक-इन लगेज

Admin

  • October 17, 2017 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो इस खबर को जरा गौर से पढ़िये. क्योंकि भले ही आप अपने चेक-इन लगेज को सुरक्षित एयरलाइन्स के हवाले कर देते हैं, मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यात्रा के दौरान आपके चेक-इन लगेज को चेक भी किया जा रहा है यानी कि छेड़छाड़ किया जा रहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक बार फिर से इस गंभीर मुद्दे को उठाया है. 
 
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के ने हवाई जहाज में सफर के दौरान लोगों के चेक-इन लगेज के साथ छेड़छाड़ करने वाला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि हवाई सफर में किसी भी यात्री का सामान सुरक्षित तो कम से कम नहीं ही है. 
 
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इस वीडियो को टि्वटर पर शेयर किया और लिखा कि- फ्लाइट में हमारा सामान सुरक्षित है या नहीं, देखें.’ बता दें कि ये वीडियो 1 मिनट 32 सेकेंड का है. हालांकि, इस वीडियो से ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये किस एयरपोर्ट का वीडियो है और ये कौन स्टाफ मेंबर है. 
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किया है. दोनों वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पैसेंजर के लगेज एयरपोर्ट स्टाफ को खोलकर चेक कर रहे हैं. पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टाफ मेंबर किस तरह से पैसेंजर्स के बैग के भीतर हाथ डालकर चेक कर रहे हैं और कुछ भीतर ढूंढने की कोशिश कर रहा है. 
हालांकि, इस वीडियो से ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि एयरपोर्ट स्टाफ बैग से कुछ चोरी करने का प्रयास कर रहा है या नहीं. अगर मान भी लिया जाए कि अगर वो स्टाफ चोरी नहीं कर रहा था, फिर भी प्रोटोकॉल के तहत उसे ऐसा करने का अधिकार तो नहीं ही है. मगर जो भी हो, कैमरे में जो वीडियो कैद हुआ है वो सामानों की सुरक्षा पर सवाल तो जरूर खड़े करता है. 
 
प्लेन वाले लगेज को दो कैटेगरी में रखते हैं- 1.  हैंड बैगेज 2. चेक-इन लगेज
 
हैंड बैगेज- किसी भी हवाई जहाज से सफर के दौरान यात्रियों के सामान को एयरलाइन कंपनियां 2 तरह की कैटेगरी में रखती हैं. पहली कैटेगरी है हैंड बैगेज की. ये वो सामान है जो मुसाफिर अपने हाथ में लटकाए सीधे हवाई जहाज में अपनी सीट पर जाकर बैठ जाता है. यात्रियों की सीट के ऊपर बस या ट्रेन की तरह ऊपर में सामान रखने का एक पैक्ड बॉक्स बना होता है जिसमें वो हैंड बैगेज रख देते हैं. आम तौर पर देश के अंदर उड़ान में एयरलाइन कंपनियां हैंड बैगेज में 7 किलोग्राम सामान ले जाने की इजाजत देती हैं जिसमें आपका लैपटॉप हो सकता है या जो भी जरूरत की चीजें आप ले जाना चाहें.
 
वैसे लोग जो ऑफिस के काम से एक शहर से दूसरे शहर का ट्रिप एक दिन में या सुबह से शाम में लगा लेते हैं उन्हें हैंड बैगेज ले जाने में सुविधा ये होती है कि वो इंटरनेट से ऑनलाइन चेक-इन करके बोर्डिंग पास प्रिंट निकालकर सीधे सिक्योरिटी चेक लाइन में लग सकते हैं. उन्हें एयरलाइन के काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होती जिससे उनके समय की बचत होती है.
 
चेक-इन लगेज- दूसरी कैटगेरी है चेक-इन लगेज की जिसे मुसाफिर एयरलाइन कंपनी के काउंटर पर चेक-इन करते वक्त उनके हवाले कर देता है. अलग-अलग कंपनियां भारत के अंदर चेक-इन लगेज कैटेगरी में 15 किलोग्राम से लेकर 25 किलोग्राम तक सामान ले जाने की इजाजत देती है. इससे ज्यादा वजन होने पर एयरलाइन कंपनियां करीब 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से अतिरिक्त वजन का पैसा चेक-इन काउंटर पर वसूल लेती हैं. ये वो सामान है जो हवाई जहाज के निचले हिस्से यानी यात्रियों के बैठने की जगह के ठीक नीच वाली जगह में भरकर ले जाया जाता है. मणिपुर के सीएम ने जो वीडियो शेयर की है वो वीडियो चेक-इन सामान से छेड़छाड़ का वीडियो है जो बहुत ही ज्यादा गंभीर मसला है.
 
चेक-इन काउंटर पर एयरलाइन कंपनियां ऐसे बैग को सील करती हैं और पैसेंजर के कहने पर जिप चेन को लॉक भी करती हैं. ऐसे में कोई ग्राउंड स्टाफ या लोडिंग स्टाफ अगर चेक-इन बैगेज के बैग को खोलकर देख रहा है तो ये पैसेंजर के सामान के साथ-साथ यात्री और एयरलाइन की सुरक्षा पर भी बड़ा संकट है. अगर स्टाफ किसी पैसेंजर के बैग में कोई ऐसी चीज डाल दे जो अवैध या गैर-कानूनी है तो इससे वो पैसेंजर फंस सकता है. अगर स्टाफ पैसेंजर के बैग से कोई सामान चुरा ले तो भी उसके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है क्योंकि एयरलाइन कंपनी कहेगी कि बैग तो उसने जैसा लिया था, वैसा दिया है जबकि असल में एयरलाइन कंपनी के हवाले में रहते बैग के साथ उसके स्टाफ ने भयंकर छेड़छाड़ की है.
 
ये भी पढ़ें-
 

Tags

Advertisement