लुधियाना: लुधियाना के जोधेवल इलाके स्थित गगनदीप कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कार्यकर्ता का नाम रवींद्र गोसाई (60) था. कत्ल की यह वारदात उस समय हुई जब रवींद्र मंगलवार सुबह आरएसएस की शाखा के घर लौट रहे थे. बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. रवींद्र को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रवींद्र की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे रवींद्र शाखा से अपने घर लौट रहे थे. हमलावर उन पर गोलियां दागकर मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने हमलावरों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
आरएसएस ने इस वारदात पर दुख जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. आरएसएस के प्रांतीय संचालक सरदार बृजभूषण सिंह बेदी ने कहा कि रवींद्र आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे. आरएसएस रवींद्र की निर्मम हत्या की निंदा करता है. आरएसएस इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ है. बेदी ने पंजाब और केंद्र सरकार से अपील की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. आरएसएस कार्यकर्ता की सरेआम हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.