गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में अभी समय है, मगर अभी से ही गुजरात में सियासी हलचलें तेज हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दौरे से चुनावी शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंचे हैं और इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. मगर दिवाली के दो दिन बाद यानी कि 22 अक्टूबर को पीएम मोदी फिर से गुजरात दौरे पर होंगे. पीएम मोदी 22 तारीख को गुजरात पहुंच कर बहुप्रतिक्षित योजना घोघा-दाहेज रो-रो फेरी सर्विस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे.
गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है. इस वजह से ये चुनाव पीएम मोदी के लिए भी काफी मायने रखता है. यही वजह है कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी गुजरात में कई रैलियां करेंगे और बीजेपी के लिए माहौल बनाने का काम करेंगे. इसके संकेत उन्होंने आज के अपने संबोधन में दे दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि वो 22 अक्टूबर को फिर से गुजरात का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले दौरे में वो एक ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अभी फिर से आपके बीच आ रहा हूं, एक नए प्रोजेक्ट के लिए घोघा-दाहेज रो-रो फेरी सर्विस प्रोजेक्ट के लिए 22 तारीख को फिर आ रहा हूं. मेरे इस सपने को साकार करने के लिए आनंदीबने, विजयभाई दोनों को बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे सौराष्ट्रवासी जो दक्षिण गुजरात में रहते हैं, कार सहित फेरी में बैठेंगे और समुद्र के रास्ते एक घंटे में भावनगर पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं और उसके लिए दिवाली के बाद मैं एकबार फिर आपके बीच आने वाला हूं.
बताया जा रहा है कि सूरत और भावनगर के बीच की दूरी 350 किलोमीटर है. इस दूरी को अब घोघा-दाहेज रो-रो फेरी सर्विस प्रोजेक्ट के तहत समुद्री मार्ग से करीब ढेढ़ घंटे में पूरी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट के शुरू होते ही इस पर पहले पब्लिक जाएगी. मगर बाद में ट्रांस्पोर्टेशन का भी काम होगा. इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया गया है.
बता दें कि सोमवार को गुजरात में अपने संबोधन के जरिये पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने अपने भाषण के जरिये कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीएसटी को लेकर देश को गुमराह करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-
वीडियो-