पुलिस को डेरे से बलात्कारी राम रहीम के बैग से मिले 2 पासपोर्ट, एक निकला फर्जी
दो साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को लेकर सोमवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने राम रहीम के डेरे से एक बैग बरामद किया, इस बैग से पुलिस को राम रहीम के दो पासपोर्ट मिले हैं. इसमें से एक पासपोर्ट जाली है. जाली पासपोर्ट की पुष्टि के लिए उसे संबंधित विभाग को भेजा है.
October 16, 2017 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिरसा: दो साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को लेकर सोमवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने राम रहीम के डेरे से एक बैग बरामद किया, इस बैग से पुलिस को राम रहीम के दो पासपोर्ट मिले हैं. इसमें से एक पासपोर्ट जाली है. जाली पासपोर्ट की पुष्टि के लिए उसे संबंधित विभाग को भेजा है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस जाली पासपोर्ट का राम रहीम के देश छोड़ कर भागने की साज़िश का हिस्सा तो नहीं है. आरोप है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद हनीप्रीत ने राम रहीम को भगाने के लिए रची थी. हनीप्रीत पर ये आरोप लगे थे कि वो देश से बाहर कुछ समर्थकों के संपर्क में थी. ये समर्थक राम रहीम को पंचकूला से भगाने की साजिश से जुड़े थे. पुलिस को फर्जी पासपोर्ट के अलावा बैग से कई क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है.
इधर रोहतक जेल में पहली बार राम रहीम से मिलने उसकी पत्नी हरजीत कौर पहुंची. हरजीत कौर के साथ राम रहीम की बेटी चरणप्रीत, बेटा जसमीत और उसके बेटी-दामाद भी मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि परिवार के ये सभी सदस्य राम रहीम के लिए दिवाली के मौके पर मिठाई और कपड़े लेकर आए थे. जेल में इन लोगों ने करीब दो घंटे का वक्त बिताया. बता दें कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उसकी पत्नी सामने आई है. राम रहीम ने जेल में मिलने वालों की जो पहली लिस्ट जेल प्रशासन को दी थी उसमें उसकी पत्नी का नाम नहीं था.
इधर 3 दिन की रिमांड खत्म होने पर हरियाणा पुलिस ने दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में दोषी करार गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा को पंचकूला कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हनीप्रीत और उसकी सहेली सुखदीप को अंबाला जेल में रखा जाएगा और दोनों की पेशी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. इससे पहले पंचकूला हिंसा में SIT ने डेरा चेयरपर्सन विपासना और हनीप्रीत से सेक्टर-23 थाने में आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. माना जा रहा है कि विपासना से पूछताछ के बाद हनीप्रीत की डायरी-मोबाइल और लैपटॉप का सुराग मिल सकता है.