गांधीनगरः गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात के तहत सूबे में लगातार रैलियां, जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता गुजरात चुनाव में पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ बीजेपी के लिए यहां सत्ता में बने रहना प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी राज्य में पिछले 15 वर्षों के वनवास को खत्म करने की कवायद में जुटी है. राजनीतिक गुणा-भाग और तमाम आंकड़ों के लिहाज से गुजरात राज्य किसी भी पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. राहुल गांधी गुजरात में ‘विकास पागल हो गया है’ की बात कहकर सूबे में बीजेपी सरकार के खिलाफ माहौल तैयार कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने सोमवार को गांधीनगर रैली में कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाए. आइए, आपको इन 5-5 बातों से बताते हैं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और पीएम मोदी आखिर किन मुद्दों को छेड़ते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता के सामने होंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेसः
1- गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी नोटबंदी, जीएसटी जैसे केंद्र सरकार को फैसलों को गलत साबित करते हुए, जनता के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल के आक्रामक तेवरों से कांग्रेस नेताओं में काफी उत्साह है. किसानों का मुद्दा भी इस चुनाव में अहम है.
2- राहुल गांधी गुजरात में ‘विकास पागल हो गया है’ की बात कहते हुए जनता के बीच जा रहे हैं. वह गुजरात की जनता को बताना चाहते हैं कि गुजरात में विकास की गति थम गई है. राज्य सरकार विकास के दावे पर पिछड़ गई है. सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है.
3- राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी से देश के व्यापारियों को नुकसान हुआ है. गुजरात के कारोबारियों ने जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए थे. जीएसटी, नोटबंदी पूरी तरह से फेल है. नोटबंदी से उन लोगों को फायदा पहुंचा जिनके पास ब्लैक मनी थी. नोटबंदी से हजारों करोड़ों रुपये की ब्लैक मनी व्हाइट में बदल गई और सरकार इसे पकड़ नहीं पाई.
4- राहुल गांधी हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे हैं. राहुल बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी बताने से नहीं चूकते हैं. इसके साथ ही राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए हाल ही में कहा था कि आरएसएस पुरूष-महिलाओं में भेदभाव करता है. गुजरात की जनता से सवाल पूछते हुए राहुल ने कहा था कि क्या उन्होंने कभी आरएसएस में महिलाओं को शॉर्ट पैंट (आरएसएस की ड्रेस का हिस्सा) पहने देखा है, उन्होंने नहीं देखा.
5- अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दरअसल इस समय बीजेपी अर्थव्यवस्था पर अपनों से घिरी हुई नजर आ रही है. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और अटल सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने हाल ही में मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर करारा जुबानी वार किया था. राहुल गांधी ने इस मौके का फायदा उठाकर इन्हीं मुद्दों को गुजरात की जनता के सामने रखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपीः
1- गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी विकास के मुद्दे पर बीजेपी के चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. पीएम मोदी उन मुद्दों को इन चुनावों में भुनाना चाहते हैं, जिनकी शुरूआत उन्होंने साल 2012 में चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने के साथ जनता से वादों के रूप में की थी.
2- पीएम मोदी ने सोमवार को गांधीनगर रैली में एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की पार्टी है. पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में दम है तो वह गुजरात चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ लें. गुजरात देश के लिए विकास का एक बेहतरीन उदाहरण है. अन्य राज्य गुजरात से सीखते हैं.
3- पीएम मोदी ने नोटबंदी को पूरी तरह से सफल बताया. उन्होंने कहा कि देश की जनता को नोटबंदी से थोड़े वक्त की तकलीफ जरूर हुई लेकिन इसके परिणाम दूरगामी थे. हजारों करोड़ों रुपये का काला पैसा मिनटों में बर्बाद हो गया. नोटबंदी से सिर्फ ब्लैक मनी रखने वालों को परेशानी हुई. नोटबंदी से हजारों शेल कंपनियां पकड़ी गईं. पीएम ने आगे कहा, 8 नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेस ‘ब्लैक डे’ मनाएगी और वह ‘ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व’ मनाएंगे.
4- पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमानती पार्टी बताया. मोदी ने कहा, कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार के चलते जेल आते-जाते रहते हैं और कांग्रेस इन्हीं नेताओं को जेल से बाहर निकलने के बाद गले लगाती है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वंशवाद का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, हमारे लिए गुजरात चुनाव विकासवाद की जंग है और उनके लिए ये चुनाव वंशवाद की जंग है. यह जंग विकासवाद ही जीतेगा. इस चुनाव में वंशवाद हारने वाला है.
5- पीएम मोदी ने गुजरात के स्थानीय कांग्रेस नेताओं को तवज्जो नहीं देने की बात कहते हुए कांग्रेस पर भेदभाव का आरोप लगाया. पीएम ने कहा, कांग्रेस किसी को नहीं छोड़ती है. वह किसी को मौका नहीं देती बल्कि सीधे खत्म कर देती है. मोरारजी देसाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने क्या किया, ये सभी जानते हैं. मैं उस इतिहास को दोहराना नहीं चाहता. कांग्रेस गुजरात के प्रति द्वेष रखती है. कांग्रेस को जब भी देश में किसी नेता को बलि का बकरा बनाना होता है तो वह (कांग्रेस हाईकमान) गुजरात के नेताओं की बलि चढ़ाते हैं.