गांधीनगर: गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जान फूंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इतना नीचे गिर सकती है और उसकी भाषा इतनी नीचे गिर सकती है, ऐसा मैं सोच भी नहीं सकता था. पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस पार्टी गुजरातियों से हमेशा नफरत करती रही है. उन्होंने कहा कि सरकार वल्लभ भाई पटेल और उनकी बेटी मनीबेन पटेल के साथ कांग्रेस ने क्या किया इसका इतिहास गवाह है. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा- कांग्रेस ने मोरारजी देसाई को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात और गुजरातियों से इतनी नफरत करती है कि अगर किसी की राजनीतिक बलि चढ़ानी हो तो भी सबसे पहले अपने बीच के गुजराती को चुनती है.
बोफोर्स घोटाले का उदाहण देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस ने गुजरात से उनके गद्दावर नेता माधवजी सोलंकी का इस्तीफा लिया.पीएम ने कहा- जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मुझे फंसाने के लिए कैसे कैसे षड्यंत्र रचे गए. कांग्रेस ने सोचा कि अमित शाह को जेल में डाले बिना मोदी तक नहीं पहुंच सकते. मेरे खिलाफ कैसे-कैसे षडयंत्र किए. आपने सोचा कि जबतक अमित शाह को जेल में नहीं डालेंगे तबतक मुझतक नहीं पहुंच सकेंगे. देखिए आप कहा हैं और हम कहां हैं. विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे से भागती रही, लोगों को भड़काना, जातिवादी जहर फैलाना और चुनाव निकाल देना यही कांग्रेस की नीति रही है. चुनावी मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि मैं और बीजेपी आपको विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती देते हैं.
पिछले दिनों राज्यसभा सीट के लिए मतदान के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायकों की टूट पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- अगर कांग्रेस की स्थित अच्छी थी तो क्या कारण था कि उनकी पार्टी के 25 फीसदी एमएलए उनकी पार्टी को छोड़ गए? नोटबंदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- नोटबंदी के दिन को कांग्रेस काले दिन के रूप में मनाती है और हम उसे काला धन से मुक्ति का दिन के रूप में मनाते हैं.