कांग्रेस के अध्यक्ष पद की चुनावी तैयारी पूरी, दिवाली बाद राहुल गांधी की हो सकती है ताजपोशी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और दिवाली के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव हो सकता है. कांग्रेस चुनाव कमेटी 30 अक्टूबर से पहले चुनाव कराना चाहती है यानी इसी महीने राहुल गांधी अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को ही सोनिया गांधी ने कहा था कि राहुल जल्द अध्यक्ष बनेंगे. कई प्रदेश कमेटियां भी प्रस्ताव पास कर चुकी हैं. राहुल गांधी को साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की जोरों पर हैं.
पार्टी सूत्रों की मानें तो कई राज्यों में कांग्रेसी नेता 2019 का चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस की युवा इकाई भी राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के पक्ष में है. इसी कड़ी में राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राहुल गांधी की ताजपोशी की भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, ताकि पार्टी के अंदर और बाहर एक बड़ा मैसेज जाए. पार्टी के भीतरी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की राह में पार्टी के भीतर और बाहर कई नेता रोड़ा अटका रहें हैं. इन्हीं नेताओं को सख्त संदेश देने के लिए राहुल की ताजपोशी बेहद भव्य अंदाज में आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस की हर प्रदेश कमेटी आम सहमति से राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित करेगी.
बता दें कि राहुल गांधी भी अपनी टीम बनाने पर लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस सिलसिले में वो देश भर के 300 से ज्यादा पार्टी नेताओं से वन-टू-वन बैठक कर चुके हैं. माना जा रहा है कि राहुल की टीम में ज्यादातर युवा चेहरों को जगह दी जाएगी जिससे संदेश जाए कि पार्टी अब युवाओं के हाथ में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक  कांग्रेस के संविधान के हिसाब से पहले कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाई जाएगी और फिर एआईसीसी का सम्मेलन बुलाकर नए अध्यक्ष का औपचारिक चुनाव हो सकता है.
पार्टी संगठन में फेरबदल कांग्रेस अध्यक्ष के हाथ की बात है जो वो बाद में कर सकते हैं. राहुल के अध्यक्ष बनने पर एक स्थिति ये हो सकती है कि सोनिया गांधी की टीम के सारे पदाधिकारी खुद ही पदों से इस्तीफा दे दें और राहुल को नए सिरे से अपनी टीम चुनने का मौका दें. दूसरी स्थिति तो ये है कि जिन लोगों को पद से हटाना है, उनके पद पर नई नियुक्ति कर दी जाए. ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल किस तरह से अपनी टीम बनाते हैं.
admin

Recent Posts

राजघाट क्षेत्र में मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार व समाधि से सरकार का इनकार, कांग्रेस बोली घोर अपमान

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज सुबह निगम बोध घाट पर होगा. केंद्र…

4 minutes ago

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा लंबा संदेश, कहा- मनमोहन सिंह जी के लिए इतना तो कर दीजिए…

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को एक संदेश…

34 minutes ago

बात-बात पर ट्वीट करने वाले एक्टर्स को मनमोहन सिंह के निधन पर सांप सूंघ गया! इस कांग्रेस नेता ने बॉलीवुड को लताड़ा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…

2 hours ago

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में मनमोहन सिंह को यूं दी गई श्रद्धांजलि, लोगों ने दिए जलाकर किया याद

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

3 hours ago

ना तुमसे पहले कोई ऐसा था, ना तुमसे बाद कोई ऐसा होगा… नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तरह मनमोहन सिंह को किया याद!

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

4 hours ago

जानबूझकर मनमोहन सिंह जी का अपमान कर रही है मोदी सरकार! कांग्रेस ने क्यों लगाए ऐसे आरोप

अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…

5 hours ago