गांधीनगर रैली में बोले PM मोदी, 8 नवंबर को कांग्रेस ‘ब्लैक डे’ मनाएगी और मैं ‘ब्लैक मनी मुक्ति पर्व’

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सूबे में चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में आयोजित रैली में शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं ने इस रैली में करीब 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई है. पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में मंच पर पहुंचने वाले हैं. पीएम से पहले गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मंच से लोगों को संबोधित किया. पीएम की इस रैली में राज्य के सभी बड़े नेता शरीक हुए हैं. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा क्योंकि दो दिन पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हिमाचल में 9 नवंबर को चुनाव होने है और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. संभावित है कि हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे एक साथ आएं. फिलहाल नीचे पढ़ें, PM मोदी की गांधीनगर रैली का LIVE अपडेटः
– पीएम मोदी ने दिवाली के बाद 22 अक्टूबर को फिर से गुजरात आने की बात कहते हुए और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए अपना भाषण खत्म किया.
– पीएम मोदी ने कहा, मैं 22 तारीख को गुजराती नव वर्ष और अपने ड्रीम प्रोडेक्ट ‘गोगा दहेज हजीरा प्रोजेक्ट’ के लिए फिर से गुजरात आ रहा हूं. इस प्रोजेक्ट के लिए आनंदीबेन और विजय भाई को धन्यवाद देता हूं. गोगा दहेज हजीरा तक जाएगा. अब गुजरात के लोगों का सफर आसान होगा.
– पीएम मोदी ने कहा, हमारे लिए गुजरात चुनाव विकासवाद की जंग है और उनके लिए ये चुनाव वंशवाद की जंग है और ये जंग विकासवाद ही जीतेगा. वंशवाद हारने वाला है. उत्तर गुजरात के किसानों के लिए बीजेपी की ‘सुजलाम-सुफलाम’ योजना मील का पत्थर साबित हुई.
– नोटबंदी पर पीएम ने कहा, 8 नवंबर को कांग्रेस ब्लैक डे मनाएगी. 8 नवंबर को मैं ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व मनाऊंगा. नोटबंदी से हजारों शेल कंपनियां पकड़ी गईं.
– पीएम मोदी GST के मुद्दे पर इस वक्त गुजराती भाषा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित कर रहे हैं. कांग्रेस GST के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है. GST के फैसले में कांग्रेस की सरकारों की रजामंदी थी.
– पीएम ने कहा, कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है. विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार में डूबे रहे. जेल से निकलते ही बड़े कांग्रेसी नेता आरोपियों के गले मिलते हैं. क्या ऐसे लोग गुजरात को बचा सकते हैं. मुझे गुजरात की जनता पर भरोसा है. गुजरात की जनता ने कांग्रेस को विदाई देने का मन बना लिया है. क्या कारण रहा कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी छोड़ दी?
– पीएम ने कहा, मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाए. गुजरात का हर व्यक्ति बीजेपी के साथ है. कांग्रेस का हर आरोप गुजरात की सरकार पर बेकार है.
– पीएम ने कहा, पंडित नेहरू ज्योति संघ के बजाय जन संघ बोल देते थे. कांग्रेस का एक भी आरोप बीजेपी का कुछ नहीं बिगाड़ सका. कांग्रेस ने हमें दलित विरोधी कहा, लेकिन आज संसद में सबसे ज्यादा दलित सांसद बीजेपी के हैं.
– पीएम ने कहा, पीएम ने कहा, बोफोर्स मामले में माधवजी भाई सोलंकी का इस्तीफा ले लिया गया. अगर अपनों में से किसी को बलि चढ़ाना हो तो कांग्रेस हाईकमान गुजरात के नेता को बलि चढ़ाते हैं.
– पीएम ने कहा, कांग्रेस किसी को नहीं छोड़ती, किसी को मौका नहीं देती, सीधे खत्म कर देती है. कांग्रेस गुजरात के प्रति द्वेष रखती है. कांग्रेस ने मुझे और अमित शाह को जेल भेजने के लिए षडयंत्र रचा था.
– गुजरात के चुनाव आते ही कांग्रेस को बुखार आ जाता है. मोरारजी देसाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने क्या किया, ये सभी जानते हैं. मैं उस इतिहास को यहां दोहराना नहीं चाहता.
– पीएम ने कहा, हमारी विजय यात्रा विपक्ष को परेशान कर रही है. विपक्षी पार्टी की भाषा इतना नीचे गिर सकती है, मैंने कभी सोचा नहीं था. चुनाव जीतने के उनके तरीके सफल नहीं होंगे.
– पीएम ने कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव के ‘मैन ऑफ द मैच’ हैं.
– पीएम ने अमित शाह को बधाई देते हुए कहा, हिंदुस्तान के हर कोने में उन्होंने बीजेपी का विजय ध्वज पहुंचाया है.
– पीएम ने कहा, यज्ञ में अड़चन पैदा करने वाले आते रहेंगे लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना होगा.
– पीएम ने कहा, लोकतंत्र में चुनाव एक यज्ञ होता है. सभी मतदाता उस यज्ञ के माध्यम से और अधिक अच्छा करने के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं.
– पीएम मोदी ने कहा, मुझे हर ओर केसरिया दिखाई दे रहा है.
– पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से जनता का अभिवादन करते हुए अपना भाषण शुरू किया.
– बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंच पर पहुंचे. जनता का अभिवादन करने के बाद शाह ने अपना संबोधन शुरू किया.
– सीएम विजय रूपानी ने मंच से किसानों के लिए की बड़ी घोषणा. गुजरात के किसानों को 3 लाख रुपये तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं. राज्य और केंद्र सरकार लोन पर लगने वाले 7 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगी.
– गुजरात के सीएम विजय रूपानी मंच से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
– कुछ ही देर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
– पीएम मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मंच पर मौजूद हैं.
– पीएम मोदी का काफिला गांधीनगर स्थित मैदान में पहुंच चुका है.
– मंच से गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों को संबोधित किया.
– राज्य के बड़े बीजेपी नेताओं ने मंच से जनता का अभिवादन करते हुए संबोधित किया.
– रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
– गांधीनगर में पीएम मोदी ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ के मौके पर ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का समापन करेंगे.
admin

Recent Posts

IND Vs AUS टेस्ट मैच में खालिस्तानियों ने काटा बवाल, ग्राउंड के बाहर भारतीय फैन्स से झड़प का VIDEO वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…

9 minutes ago

सोनू सूद ने ठुकराया CM बनने का अवसर, कहा मैं धर्मों में भेदभाव नहीं करता, मेरी स्वतंत्रता छीन जाती

लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…

25 minutes ago

8 साल की सफिया से 5-7 मिनट तक बलात्कार करने में लगा था सरफ़राज़, योगी की पुलिस ने ऐसे ठोका याद आ गया बाप

सरफराज सफिया के साथ दुष्कर्म करना चाहता था। इसमें नाकाम रहने पर उनसे बच्ची की…

28 minutes ago

विराट कोहली ने 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मैदान पर मारा धक्का, एक्शन की तैयारी में ICC

India Vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने पहले…

54 minutes ago

अल्लाहू अकबर रट रहा था यात्री, तभी नीचे गिरने लगा जहाज, कजाकिस्तान प्लेन क्रैश का VIDEO देख रूह कांप जाएगी

कजाकिस्तान विमान हादसे के बाद केबिन का बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो…

56 minutes ago

दिल्ली समेत आज इन- इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अनुसार, पश्चिमी ऊफान के कारण दिल्ली समेत ई राज्यों में हल्की बारिश…

58 minutes ago