नई दिल्लीः AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए विवादित बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि संगीत सोम को यूनेस्को जाना चाहिए ताकि वह ताजमहल का नाम ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से हटवा सकें. ताजमहल अगर संस्कृति पर धब्बा है तो वहां टूरिस्ट विजिट पर बैन लगा दिया जाए. ओवैसी ने कहा कि दिल्ली स्थित लाल किले को भी गद्दारों ने बनाया था, क्या पीएम मोदी अब लाल किले से तिरंगा फहराना बंद कर देंगे? ओवैसी यहीं नहीं रूके उन्होंने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस का भी जिक्र किया और कहा, हैदराबाद हाउस भी गद्दारों ने ही बनाया गया था, क्या पीएम मोदी अब वहां पर विदेशी मेहमानों को रिसीव करना बंद कर देंगे?
बीजेपी विधायक संगीत सोम की ताजमहल पर टिप्पणी के बाद असद्दुदीन ओवैसी ने सोमवार को बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. यूपी में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, यूपी सरकार जनता के टैक्स के पैसों से भगवान राम की मूर्ति नहीं बना सकती. ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का उदाहरण देते हुए कहा कि कोर्ट ने कहा था, सरकार जनता के टैक्स के पैसे का उपयोग धार्मिक स्थानों को बनाने या सुधारने में खर्च नहीं कर सकती. कोर्ट के आदेश को न मानते हुए यूपी सरकार कैसे जनता के पैसों से भगवान राम की प्रतिमा बनवा सकती है? ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार रोजगार, नोटबंदी, जीएसटी समेत कई मुद्दों पर घिर चुकी है. यही वजह है कि वह हिंदुत्व से जुड़े मुद्दे उठा रही है. गुजरात चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
क्या है मामला
मेरठ की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को लेकर कहा था कि गद्दारों के बनाए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए. ताजमहल भारतीय संस्कृति पर धब्बा है. जब ताजमहल का नाम देश के ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया था तो कुछ लोगों को बहुत दर्द हुआ था. समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां द्वारा बनवाई गई जौहर यूनिवर्सिटी आतंकवादियों का अड्डा है. पिछली यूपी सरकार में गलत तरीके से यूनिवर्सिटी को मोटा बजट दिया गया, इसकी जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई होगी. इस दौरान सोम ने रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी करार देते हुए उन्हें देश में शरण न देने की बात कही.
हज हाउस बना तो कांवड़ हाउस भी बनना चाहिए था
सोम ने आगे कहा कि जिस समय गाजियाबाद में हज हाउस का निर्माण हुआ था, उसी दौरान वहां कांवड़ हाउस भी बनना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब हमारी सरकार इस पर काम कर रही है. बता दें कि यह पूरा विवाद यूपी टूरिज्म बुक में ताजमहल को स्थान नहीं दिए जाने पर शुरू हुआ था. विवाद के बढ़ते ही योगी सरकार सामने आई और सफाई दी कि ताजमहल देश की धरोहर है. ताजमहल के रख-रखाव के लिए काफी पैसा खर्च किया जा रहा है.