आज गांधीनगर में होगा गुजरात गौरव यात्रा का समापन, कार्यक्रम को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

इस यात्रा के समापन कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 1 अक्तूबर को गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकते हुए अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी.

Advertisement
आज गांधीनगर में होगा गुजरात गौरव यात्रा का समापन, कार्यक्रम को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Admin

  • October 16, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने राज्य में गुजरात गौरव यात्रा का 01 अक्टूबर से आयोजन किया था. इस यात्रा का समापन आज गांधी नगर में होगा. इस यात्रा के समापन कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 1 अक्तूबर को गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकते हुए अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा आणंद जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल के गांव करमसद से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान कुल 138 जन सभाओं का आयोजन किया गया था. यात्रा के दो रूट थे. इनमें से एक रूट को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने लीड किया, जबकि दूसरे रूट को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष वघानी ने लीड किया.
 
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. यहां से वे गांधीनगर के भाट गांव जाएंगे. दोपहर करीब 3 बजे वे गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में करीब 7 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान सीएम विजय रूपाणी और अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 30 दिनों में चौथी बार गुजरात जा रहे हैं. 
 
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेसी नेता रणदीव सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि  ‘मौसम का हाल : चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश.’ वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना जुमला किंग से करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘गुजरात के 6.5 करोड़ भाई-बहनों से विनम्र आग्रह है कि आज छाता लेकर बाहर निकलें क्योंकि जुमला किंग आ रहे हैं, कहीं भी जुमलों की बारिश हो सकती है!’ 
 
 
 
 


 

Tags

Advertisement