Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश : राहुल गांधी

चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश : राहुल गांधी

राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'मौसम का हाल : चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश.'

Advertisement
  • October 16, 2017 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : एक महीने में चौथी बार पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं, इस दौरान मोदी गांधीनगर के भाट गांव में गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर गुजरात बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही कुछ चुनावी घोषणाएं भी कर सकते हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधा है. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि  ‘मौसम का हाल : चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश.’ वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना जुमला किंग से करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘गुजरात के 6.5 करोड़ भाई-बहनों से विनम्र आग्रह है कि आज छाता लेकर बाहर निकलें क्योंकि जुमला किंग आ रहे हैं, कहीं भी जुमलों की बारिश हो सकती है!’ 
 
इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है. हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है, वहीं गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार बीजेपी ने पाटीदारों को साधने के लिए गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी, गुजरात गौरव महासम्मेलन में मोदी गांधीनगर में पीएम मोदी ‘गुजरात गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित करने वाले हैं. 
 
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान को सराहने वाले बयान पर राहुल ने ट्वीट किया था, मोदी जी जल्दी कीजिए, लगता है ट्रंप को एक बार फिर गले लगाने की जरूरत है. बता दें कि 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है, लेकिन अभी गुजरात चुनाव के लिए तारीखें घोषित नहीं की गई है. एक बार गुजरात चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी, तो आचार संहिता लागू हो जाएगी. जिसके बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी कैंपेन के तहत कोई स्कीम की घोषणा नहीं कर सकती. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती हैं.
 

Tags

Advertisement