अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक महीने में चौथी बार गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं, पीएम गांधीनगर के पास एक गांव में गुजरात गौरव महासम्मेलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आज ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के समाप्त होने के मौके पर कर रही है. पीएम मोदी के साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे. महात्मा गांधी के जन्मदिन पर बीजेपी ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने रैलियां की. 15 दिनों तक चली ये यात्रा गुजरात की 182 में से 149 विधानसभा सीटों से होकर गुज़री. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘दशकों तक बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं. हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘गुजरात गौरव यात्राएं जनशक्ति की भावना को प्रदर्शित करती है और विकास एवं सुशासन की राजनीति में गुजरात के दृढ़ विश्वास को दर्शाती हैं.’
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. यहां से वे गांधीनगर के भाट गांव जाएंगे. दोपहर करीब 3 बजे वे गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में करीब 7 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान सीएम विजय रूपाणी और अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 30 दिनों में चौथी बार गुजरात जा रहे हैं. इससे पहले बुलेट ट्रेन, सरदार सरोवर बांध, वडनगर की यात्रा पर वह गुजरात गए थे. पीएम मोदी का पिछला गुजरात दौरा 8 तारीख को ही हुआ था, जब वह अपने गृहनगर वडनगर गए थे.
बता दें कि 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है, लेकिन अभी गुजरात चुनाव के लिए तारीखें घोषित नहीं की गई है. एक बार गुजरात चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी, तो आचार संहिता लागू हो जाएगी. जिसके बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी कैंपेन के तहत कोई स्कीम की घोषणा नहीं कर सकती. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती हैं.