Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP राष्ट्रीय महासचिव का विवादित बयान, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हुए तो घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे

BJP राष्ट्रीय महासचिव का विवादित बयान, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हुए तो घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे

केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने रविवार को एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हमने मार्च की शुरुआत इसलिए की है कि आने वाले समय में अगर हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह से आंख दिखाने की कोशिश होगी तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे, यह तय बात है.'

Advertisement
  • October 15, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
तिरुवनन्तपुरमः केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने रविवार को एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने मार्च की शुरुआत इसलिए की है कि आने वाले समय में अगर हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह से आंख दिखाने की कोशिश होगी तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे, यह तय बात है.’ बीजेपी की ओर से आए इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है.
 
CPM और केरल कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे के इस बयान की कड़ी निंदा की. राज्य में कार्यकर्ताओं की हत्याओं की घटना के विरोध में बीजेपी 15 दिनों की ‘जन रक्षा यात्रा’ निकाल रही है. अभी तक बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता और कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं.
शनिवार को यात्रा में शामिल हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केरल की लेफ्ट सरकार पर हमला बोला था. स्मृति ने कहा, ‘सीपीएम हमें हिंसा से डरा नहीं सकती. बीजेपी सिर कटवा सकती है लेकिन सिर झुकी नहीं सकती. हमने हिंसा के खिलाफ अपने कदम आगे बढ़ाए हैं और अब हम पीछे नहीं हटेंगे. जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.’ स्मृति ने आगे कहा कि सीपीएम सरकार ने केरल जैसे खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान बना दिया है.
 
गौरतलब है, ‘जन रक्षा यात्रा’ के जरिए बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के जरिए एक बार फिर दक्षिण भारत में एंट्री पाना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 3 अक्टूबर को केरल के कन्नूर जिले के त्रिवेंद्रम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा का आगाज किया था. इस यात्रा में गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार, राजवर्धन सिंह राठौर, वीके सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग दिन शामिल होंगे.
 
 

Tags

Advertisement