चंडीगढ़: पंजाब की गुरदासपुर सीट पर हुए लोकसभा उप-उपचुनाम में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े अंतर से हरा दिया है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर सुनील जाखड़ ने चुनाव लड़ा था जबकि बीजेपी की ओर से स्वर्ण सलारिया उम्मीदवार थे. सुनील जाखड़ ने इस उप-चुनाव में 1,93,219 वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई है. आप उम्मीदवार सुरेश खुजरिया तीसरे नंबर पर रहे. बता दें कि कांग्रेस ने अब दिवंगत नेता और बीजेपी के सासंद विनोद खन्ना की सीट पर कब्जा जमा लिया है. ये सीट बिजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी. शनिवार को इस सीट पर चुनाव के लिए वोटिंग हुई. गुरदारपुर संसदीय सीट में कुल नौ विधानसभा सीटें आती हैं. इस सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है.
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए सुनील जाखड़ को बधाई दी है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह बदलाव की शुरुआत है, जुमलेबाजी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में एक और लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ की जीत पर तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने सुनील जाखड़ को बधाई देते हुए कहा यह पंजाब कांग्रेस राजनीति और उसके एजेंडे की जीत है. गुरदारपुर सीट पर मिली जीत कांग्रेस के लिए एक और उपलब्धी है. उन्होंने कहा कि इस जीत से साफ है कि पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि सुनील जाखड़ की ओर से किए हुए सभी वादे पूरे होंगे, डेवलपमेंट में तेजी आएगी.
वहीं चुनाव में जीत हासिल करने वाले सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदारसपुर की जनता ने इस चुनाव में बड़ा संदेश दिया है. केंद्र में बैठी पीएम मोदी जी की नीतियों पर नाराजगी दिखाई है. पार्टी उम्मीद्वार की करारी हार के बाद पंजाब बीजेपी सचिव विनीत जोशी आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस उप-चुनाव में ऑफिसियल मशीनरी का दुरपयोग किया है. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धु ने कहा कि यह जीत हमारे अगले पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी के लिए सुंदर दिवाली उपहार है, जो एक लाल रिबन के साथ पैक है.
ये भी पढ़ें- Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results: BJP के गढ़ और विनोद खन्ना की सीट ले उड़ी कांग्रेस
ये भी पढ़ें- Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results: कांग्रेस जीती, BJP हारी, AAP का परफॉर्मेंस और भी डाउन