नई दिल्ली. ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह मंच पर जाने की कोशिश कर रहे थे. धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों ने उन्हें रोक दिया और राहुल गांधी ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वादा निभाना चाहिए. राहुल ने कहा, ‘ पूर्व सैनिकों ने देश को अपना जीवन दिया है. इन लोगों को यहां से हटाना नहीं चाहिए. पीएम अब तकनीकी दिक्कतों का बहाना बना रहे हैं. यह बात उन्हें वादा करने से पहले सोचनी चाहिए थी. पीएम को वन रैंक वन पेंशन लागू करने की तारीख बतानी चाहिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व सैनिकों की मांग का समर्थन किया है.