Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results: BJP के गढ़ और विनोद खन्ना की सीट ले उड़ी कांग्रेस

शनिवार को हुए पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग खत्म हो गई. इस चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को मात दी है. कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस के सुनील ने बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को बड़ी अंतर से हरा दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजुरिया भी काफी पीछे रह गये हैं

Advertisement
Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results: BJP के गढ़ और विनोद खन्ना की सीट ले उड़ी कांग्रेस

Admin

  • October 15, 2017 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़. पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को बड़े अंतर से मात दी है. कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस के सुनील ने बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को बड़ी अंतर से हरा दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजुरिया की जमानत जब्त हो गई है. बता दें कि ये सीट विनोद खन्ना के निधन के बाद से खाली थी. 
 
इस तरह से देखा जाए तो कांग्रेस, दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोध खन्ना की सीट उड़ा ले गई. बता दें कि गुरदासपुर की सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली थी. जिसके लिए शनिवार को उप चुनाव हुए थे. वोटिंग की काउंटिंग के रुझान से ही कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने बढ़त बनाई रखी. पहले राउंड की गिनती से ही सुनील आगे चल रहे थे. 
 
इस उपचुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ को कुल 4,99,752 वोट मिले. वहीं. बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को 3,06,533 मिले. साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश खजुरिया को महज 23,579 वोटों से संतोष करना पड़ा. 
 
विनोद खन्ना गुरदासपुर सीट से चार बार सांसद रह चुके थे. उन्होंने 1998, 1999, 2004 और 2014 में बीजेपी के लिए जीत दिलाई थी. हालांकि, 2009 में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा जीते थे. इस लिहाज से देखा जाए तो पिछले पांच टर्म में चार बार ये बीजेपी की सीट रही है. मगर अब फिर से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. 
 
सुनील जाखड़ कभी 7000 वोटों से तो कभी 14 हजार वोटों से. कभी नब्बे हजार वोटों से तो कभी एक लाख वोटों से आगे रहे. ऐसा कभी नहीं हुआ कि बीजेपी इनके आस-पास भटकती. बीजेपी इस काउंटिंग में हमेशा दूसरे नंबर पर रही. वहीं आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर. 
 
आम आदमी पार्टी की ओर से जेनरल सुरेश खाजारिया चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया. उम्मीद की जा रही थी कि इस सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ और शुरू से ही कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने बढ़त बनाई रखी. 
 
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैंप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए सुनील जाखड़ को बधाई दी. इतना ही नहीं, इस जीत को नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के लिए दिवाली गिफ्ट बताया. 
 
बता दें कि 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 में इस सीट पर 70.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. बताया जा रहा है कि 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए थे. जबकि पठानकोट जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पठानकोट के एसडी कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए थे. मतगणना के काम के लिए कुल 612 कर्मचारियों को तैनात किया है और 17 टेबल लगाए गए थे. 
 
वीडियो-

वीडियो-

Tags

Advertisement