चंडीगढ़ : गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में सुनील जाखड़ और कांग्रेस को मिली जीत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. नवजोत सिद्धू ने इसे दिवाली 2017 गिफ्ट बताया है, कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ की जीत लगभग तय है. सुनील जाखड़ को बधाई देने गुरदासपुर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी और अकाली दल पर जमकर निशाना साधा. गुरदासपुर में चुनाव जीतकर कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिवाली का गिफ्ट दिया है, उन्हें यह तोहफा मुबारक हो.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि जनता से किया हर एक वादा पूरा किया जाएगा, इसी के साथ विकासकार्यों को भी तेजी से पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए शानदार दिवाली गिफ्ट है, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए जुट गए हैं. वोटो की गिनती जारी है लेकिन 2 बजे तक नतीजे आने की संभावना है. तब तक कई बार उलटफेर होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि यह सीट बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी.
अब तक मिले रुझानों में जाखड़ 1 लाख 8 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं, ऐसे में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है तो वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. बता दें कि 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 में इस सीट पर 70.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. बताया जा रहा है कि 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.