Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: स्कूल में छात्र ने टीचर पर किया तेजधार हथियार से जानलेवा हमला

सलाखें: स्कूल में छात्र ने टीचर पर किया तेजधार हथियार से जानलेवा हमला

स्कूल में अब तक बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते आएं हैं लेकिन हरियाणा के बहादुरगढ़ में स्कूल के अंदर एक ऐसी वारदात हुई है जो हुआ उसे देख आप भी हिल जाएंगे.

Advertisement
  • October 15, 2017 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : स्कूल में अब तक बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते आएं हैं लेकिन हरियाणा के बहादुरगढ़ में स्कूल के अंदर एक ऐसी वारदात हुई है जो हुआ उसे देख आप भी हिल जाएंगे. 12वीं कक्षा का छात्र अपने स्कूल बैग में हथियार लेकर आया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र के दोस्त ने उसे हथियार दिया था, गिरफ्तार छात्र को बाल सुधारगृह भेज दिया गया है. टीचर पर आखिर छात्र ने जानलेवा हमला क्यों किया ? य सवाल सभी के जहन में घूम रहा है.
 
बता दें कि छात्र को टेस्ट में कम नंबर आने पर परिवार से शिकायत का डर था. मनोचिकित्सक का कहना है कि भय की वजह से छात्र ने ऐसा कदम उठाया होगा. स्कूल अभी खुला ही था और बच्चों का स्कूल में आना शुरू हो चुका था लेकिन कोई नहीं जानता था कि इन्हीं स्टूडेंट के बीच कोई बहुत गहरी साजिश रचकर आया है. अगले चंद सेकंड्स में जो हुआ, उसनी पूरे शहर में सनसनी फैला दी.
 
ये वारदात सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर हुई, क्लासरूम में सिर्फ टीचर मौजूद है उसी वक्त 12वीं क्लास का ये छात्र क्लारूम में दाखिल होता है. इसके बाद आगे जो होने वाला है यकीनन वो आपकी रूह कंपा देगा. छात्र को क्लासरूम में 10 सेकंड का वक्त ही गुजरा था कि छात्र ने अपने बैग से हथियार जैसा कुछ निकाला और फिर उसने तेजधार हथियार से टीचर पर हमला कर दिया. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement