Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results : कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ 1,93,219 वोट से जीते

चंडीगढ़. पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उप-चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग शुरू है. उम्मीद की जा रही है कि चुनाव परिणाम दोपहर 12 तक सामने आ जाएंगे. बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव हुए थे. ये सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली थी.
इस सीट पर बीजेपी ने स्वर्ण सलारिया को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस की ओर से खुद प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से जेनरल सुरेश खाजारिया चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, शुरुआती रुझान में कांग्रेस के उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ आगे चल रहे हैं.
इस चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ को कुल 4,99,752 वोट मिले. वहीं. बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को 3,06,533 मिले. साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश खजुरिया को महज 23,579 वोटों से संतोष करना पड़ा.
लाइव अपडेट-
कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ की बड़ी जीत. उप चुनाव में कांग्रेस के उप चुनाव में सुनील जाखड़ 1,93,219 वोट से जीत गये हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार ने भारी बढ़त के लिए मतदाताओं और पार्टी को शुक्रिया कहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओँ में खुशी की लहर. एक लाख से अधिक से लीड करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ये लाल रिबन से पैक्ड दिवाली का खूबसूरत गिफ्ट हमारे होने वाले पार्टी प्रेसीडेंट राहुल गांधी के लिए है.
सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर के लोगों ने मोदी जी की नेतृत्व वाली केंद्र में लागू की गई द्वेष वाली नीतियों को नकार दिया है और एक स्ट्रौंग मैसेज दिया है.

कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ 1,08,230 वोट से आगे.
कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ 94,161 वोटों से आगे.
कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ की बढ़त कायम. 42718 वोट से सबसे आगे.
पहले राउंड की गिनती खत्म होने पर कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ 14316 वोटों से आगे.
कांग्रेस के सुनील जाखड़ सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
अभी तक की गिनती में आम आदमी पार्टी को बहुत कम वोट मिले हैं.
पहले राउंड के बाद कांग्रेस आगे, भाजपा पीछे.
सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू.
बता दें कि 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 में इस सीट पर 70.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. बताया जा रहा है कि 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जबकि पठानकोट जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पठानकोट के एसडी कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना के काम के लिए कुल 612 कर्मचारियों को तैनात किया है और 17 टेबल लगाए गए हैं.
admin

Recent Posts

तेरी इतनी औकात कैसे हुई! पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह को बताया देहाती औरत, भड़के मोदी ने शरीफ़ की लगा दी लंका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…

18 minutes ago

कप्तान रोहित शर्मा नहीं चला बल्ला, फैंस करने लगे रिटायरमेंट की मांग

एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…

28 minutes ago

Happy Birthday: 59 साल के हुए सलमान खान, जानिए अब तक क्यों कुंवारे हैं भाईजान?

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…

58 minutes ago

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे PM, भावुक मोदी ने झुककर किया सलाम

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…

59 minutes ago

मीडिया के सामने राहुल ने फाड़ा था मनमोहन सराकर का अध्यादेश, वो आहत होकर देने वाले थे इस्तीफा, फिर…

राहुल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना गुरु बताया, जिसके बाद लोगों…

1 hour ago