फरीदाबाद: गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है. ये मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है. यहां कुछ युवकों को गौ मांस सप्लाई करने के शक में पीट-पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया. वीडियो में कुछ लोगों ने इस युवक को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया और फिर गाय माता व भारत माता की जय कहने को कहा. गौरक्षा के नाम पर धर्म के ये वो ठेकेदार है, जिनका कहर एक शख्स पर इस कदर टूटा कि वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
दरअसल, ये पूरा मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बाजड़ी गांव का है. यहां कथित गौरक्षकों ने आजाद नाम के ऑटो ड्राइवर और उसके साथी को पहले जमकर पीटा और फिर उसे बचाने आये तीन युवकों पर भी टूट पड़े. आजाद की मानें तो उसके साथी की मीट की दुकान है और उसी के लिए वह गाड़ी में मीट रखकर ले जा रहा था लेकिन जैसे ही वो फरीदाबाद के बाजड़ी गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से कार सवार कुछ लोगों ने ऑटो रुकवाकर उसे और उसके साथियों को बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया.
पीड़ित का कहना है कि गाड़ी में गौमांस नहीं था, उसमें अगर गाय का मांस निकला तो मुझे फांसी दे दी जाए और अगर नहीं तो मुझे इंसाफ चाहिए. इतना ही नहीं कथित गौरक्षों ने आजाद को भारत माता और हनुमान की जय बोलने के लिए कहा. हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त पांचों युवको को लोग मिलकर पीट रहे थे. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी रही. हालांकि इस मामले में पुलिस ने गौ रक्षा संरक्षण अधिनियम के तरह 2 FIR दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. डीसीपी आस्था मोदी ने कहा है कि यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा की गौ मांस था या नहीं हमने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.