Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई नीले रंग की कार गाजियाबाद में मिली, साथ में आई एक तलवार

अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई नीले रंग की कार गाजियाबाद में मिली, साथ में आई एक तलवार

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तीन दिन पहले चोरी हुई नीले रंग की वैगन आर कार गाजियाबाद से मिल गई है. दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हुई केजरीवाल की कार पुलिस ने गाजियाबाद के मोहन नगर से बरामद की.

Advertisement
  • October 14, 2017 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तीन दिन पहले चोरी हुई नीले रंग की वैगन आर कार गाजियाबाद से मिल गई है. दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हुई केजरीवाल की कार पुलिस ने गाजियाबाद के मोहन नगर से बरामद की. पुलिस को कार के अंदर से एक तलवार और शूटिंग कार्ड मिला है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं कार का किसी गलत काम में इस्तेमाल तो नहीं हुआ है. बता दें फिलहाल ये कार AAP कार्यकर्ता वंदना इस्तेमाल कर रही थीं. उन्होंने इसे सचिवालय के बाहर पार्क किया था, वहीं से कार चोरी हो गई थी. कार चोरी की इस घटना में पुलिस को एक सीसीटीवी भी मिला है. आईपी स्टेट पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
 
बता दें कि केजरीवाल की ब्लू रंग की Wagon R कार थी, जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली चुनाव के दौरान खूब करते थे. उनकी यह कार दिल्ली सचिवालय गेट नंबर 3 के ठीक सामने से चोरी हो गई थी. हालांकि यह गाड़ी रावेन्द्र पाल सिंह की बेटी वंदना सिंह चलाती थी. ये वही कार है, जिसने रामलीला मैदान में अन्ना हजारे से लेकर 49 दिनों की राजनीति में केजरीवाल चलते थे. दरअसल चुनाव के बाद केजरीवाल की ये कार अपनी पार्टी वॉलेंटियर वंदना सिंह को दे दी थी. तब से वहीं ये कार चलाती थीं. 
 

बता दें कि पिछले दिनों मेट्रो किराया विवाद को लेकर सीएम केजरीवाल खूब सुर्खियों में आए थे. जब दिल्ली मेट्रो ने साल भर के भीतर दूसरी बार किराया बढ़ाने की बात की थी, तो केजरीवाल ने इसका विरोध किया था. सीएम केजरीवाल ने मेट्रो को पचास फीसदी पैसे देने की भी पेशकश की थी, ताकि किसी तरह किराया बढ़ने से रोका जाये. बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने तीन हजार करोड़ रुपये की मांग की थी. 
 

 

Tags

Advertisement