दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों को हटाए जाने का विरोध करते हुए ट्वीट किया है कि कल तक वो हमारी सुरक्षा कर रहे थे. अब वो स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए ख़तरा हो गए हैं?
Ex-servicemen being forcibly thrown out of jantar mantar? Bizarre.They protected us till yest. Now they r security threat for indep day?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2015
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2015
पूर्व सैनिकों को ज़बरदस्ती जंतर-मंतर से हटाया जा रहा है. ये अजीब है. कल तक वो हमारी सुरक्षा कर रहे थे. अब वो स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए ख़तरा हो गए हैं?” दरअसल वन रैंक वन पैंशन की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों को दिल्ली पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की है.