मोकामा में पीएम मोदी बोले, दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम

एक दिन के बिहार दौरे पर गए पीएम मोदी ने नमामी गंगे प्रोग्राम के तहत मोकामा में नए प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हमारे देश में ऐसे भी लोग हैं जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने का कारण बनी हैं.

Advertisement
मोकामा में पीएम मोदी बोले, दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम

Admin

  • October 14, 2017 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: एक दिन के बिहार दौरे पर गए पीएम मोदी ने नमामी गंगे प्रोग्राम के तहत मोकामा में नए प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हमारे देश में ऐसे भी लोग हैं जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने का कारण बनी हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि केंद्र और बिहार सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेगी. पीएम ने कहा- केंद्र सरकार बिहार के कोटि कोटि जनों के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी.
 
पीएम ने कहा- पहले जितनी सड़क एक दिन में बनती थी, उससे अब दो गुनी सड़क बनाने में हम सफल हुए हैं. पीएम ने कहा आज दिल्ली में ऐसी सरकार काम कर रही है जो जिन योजनाओं की कल्पना करती है, उसको समय सीमा में पूरा करके ही रहती है. पीएम ने कहा कि कनेक्टिविटी विकास का मुख्य जरिया है इसलिए हमारा फोकस रोड़ रेलवे और पानी के विभिन्न रास्तों पर है. पीएम ने दिवाली और छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि रेल मंत्री ने छठ पूजा के लिए बिहार और उत्तर-पूर्वी यूपी के रहने वालों के लिए चार अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं ताकि बिहार से बाहर रहने वाले लोग आसानी से छठ और दिवाली पर अपने घर आ सकें.
 
इससे पहले आज पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी ने खोज पर जोर देते हुए कहा कि हम जितनी मेहनत खोज के क्षेत्र में करेंगे उतना ही हमारा देश और मजबूत होगा. पीएम ने यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी इस बात का सबूत है कि 100 साल पहले जो बीज बोया गया- उससे कई पीढ़ियां आगे निकलीं और देश को भी आगे लेकर गईं.
 

Tags

Advertisement