Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में नरेंद्र मोदी: देश की 20 यूनिवर्सिटी को मिलेगा 10 हजार करोड़ का फंड

बिहार में नरेंद्र मोदी: देश की 20 यूनिवर्सिटी को मिलेगा 10 हजार करोड़ का फंड

  पटना:  पीएम नरेंद्र मोदी पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील कुमार मोदी, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं. उम्मीद है कि पीएम इस कार्यक्रम के बाद मोकामा में कई […]

Advertisement
  • October 14, 2017 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
पटना:  पीएम नरेंद्र मोदी पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील कुमार मोदी, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं. उम्मीद है कि पीएम इस कार्यक्रम के बाद मोकामा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके बाद पीएम मोदी दिन में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. लंबे समय बाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार साथ में मंच साझा कर रहे हैं. पिछली बार साल 2009 में हरियाणा रैली के दौरान पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार ने मंच साझा किया था. 
 
लाइव अपडेट…
-20 यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ देने की योजना है, पटना यूनिवर्सिटी को बहुत आगे ले जाना चाहता हूं: PM
– दुनिया की 500 टॉप यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं: PM
-सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बात अब बीते दिनों की बात हुई: PM
-IT क्रांति ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है-PM
-2022 तक बिहार को संमृद्ध राज्य बनाना है, हिंदुस्तान जवान है और हिंदुस्तान के सपने भी जवान हैं: PM
-हर राज्य में वरिष्ठ पद पर बैठा हुआ सिविल सर्विस अधिकारी पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ा हुआ है: PM
-जितना हम नई खोज पर मेहनत करेंगे उतना ही देश मजबूत होगा: PM
-बिहार ऐसा राज्य है जिसे ज्ञान और गंगा दोनों का वरदान मिला है. इस धरती का इतिहास समृद्ध रहा है: PM

-बिहार के विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता सराहनीय है.- PM
-बिहार की धरती को नमन करता हूं, नालंदा, विक्रमशिला को कौन भूल सकता है.- PM
-बिहार की ज्ञान धारा गंगा की धारा जितनी पुरानी है. – PM
-बिहार के लोगों ने मां सरस्वती की सेवा में खुद को खपा दिया है.- PM 
-सिविल सर्विस के हर पांच अधिकारियों में से एक पटना यूनिवर्सिटी का छात्र है- PM 
-ये मेरा सौभाग्य है कि मैं वो पहला प्रधानमंत्री हूं जो बिहार यूनिवर्सिटी आया हूं.- PM
-पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- पिछले जितने भी पीएम रहे वो मेरे लिए बहुत से अच्छे काम छोड़ गए.- PM
-पीएम ने कहा- देश के विकास में  पटना यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा हाथ है- PM
-पटना यूनिवर्सिटी इस बात का सबूत है कि 100 साल पहले जो बीज बोया गया- उससे कई पीढ़िया आगे निकल गई और देश को भी आगे ले गईं.- PM
-मैं पहला पीएम हूं जो पटना यूनिवर्सिटी आया हूं.- PM

Tags

Advertisement