पटना: पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं. लेकिन उनके दौरे से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. पीएम के इस कार्यक्रम में अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आमंत्रित नहीं किया गया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस कार्यक्रम का न्योता ना मिलने पर खेद जताया है. शत्रुघ्न सिन्हा इसी बिहार यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रह चुके हैं. यही नहीं यूनिवर्सिटी उनके संसदीय क्षेत्र में भी आती है लेकिन उन्हें कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट से बाहर रखा गया है.
इस मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मैं अपने संस्थान से भावनात्मक रूप से जु़ड़ा हुआ हूं. पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में आमंत्रित ना किए जाने का मुझे दुख है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के दो और पूर्व छात्र रह चुके लालू प्रसाद यादव और यशवंत सिन्हा को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो जवाब ये मिला कि उनका नाम कार्ड में इसलिए नहीं है क्योंकि कार्ड देरी से छपे. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि तीनों नेताओं का नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल किया गया है.
पिछले दिनों कई बार अपने बयानों से बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- यूनिवर्सिटी के इतने महत्वपूर्व छात्र होने के बावजूद मेरे बड़े भाई यशवंत सिन्हा और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
बतौर शत्रुघ्न सिन्हा- मैने दोनों नेताओं से बात की और वो दोनों भी इस बात से हैरान थे कि उनका नाम आखिर गेस्ट लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया गया. जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि आपका नाम क्या इस वजह से शामिल नहीं किया गया क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं तो उनका जवाब था- हां ये हो सकता है. आज होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील कुमार मोदी, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पीएम के साथ मंच साझा करेंगे.