पटना : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे, वह पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल होने जा रहे हैं. खास बात ये है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव शिरकत करेंगे या नहीं, इस बात पर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी के पिछले बिहार दौरे के वक्त लालू प्रसाद यादव को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली थी. उस समय वह सरकार में सबसे बड़े पार्टी के नेता थे, लालू को मंच के सामने ही जमीन पर बैठना पड़ा था.
शेड्यूल पर डालें एक नजर
पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, पीएमओ ऑफिस ने पूरा कार्यक्रम तय कर इसकी सूची भेज दी है. नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रुकेंगे, इस दौरान वह साइंस कॉलेज में ही रहेंगे.
नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के लिए 6 एंट्री पास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए 6 प्रकार के एंट्री पास बनाए गए हैं. गौरतलब है कि बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा में चूक के बाद से सुरक्षा अधिरकारी बेहद सर्तक हो गए हैं.
इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले VVIP गेस्ट को अलग श्रेणी में रखा गया है, इसमें कैबिनेट मंत्री, एमपी, एमएलसी, राज्य के मंत्री शामिल हैं. बता दें कि ब्यूरोक्रेट्स की एंट्री के लिए अलग पास दिया गया है. तीसरे श्रेणी में उन गेस्ट को रखा गया है जो पटना यूनीवर्सिटी के खास मेहमान हैं, चौथे श्रेणी के पास उन्हें दिए गए हैं जो विश्वविद्यालय के शिक्षक हैं, पांचवीं श्रेणी में कैंपस के कर्मचारी और छठवें श्रेणी में विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं को एंट्री मिल रही है.