Video : DM और SP के सामने बीजेपी सांसद ने कहे अपशब्द, पुलिस को कहा- कुत्ता और निकम्मा

यूपी के राबर्ट्सगंज से बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद को संस्कारी कहने वाले बीजेपी सांसद DM और एसपी के सामने ही पुलिस को गाली देते हुए नजर आए. यहा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए था?

Advertisement
Video : DM और SP के सामने बीजेपी सांसद ने कहे अपशब्द, पुलिस को कहा- कुत्ता और निकम्मा

Admin

  • October 14, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंदौली : यूपी के राबर्ट्सगंज से बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद को संस्कारी कहने वाले बीजेपी सांसद DM और एसपी के सामने ही पुलिस को गाली देते हुए नजर आए. यहा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए था? छोटेलाल खरवार को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था लेकिन ऐसा लगता है कि वह अपने भाई की हार से काफी आहत और नाराज हो गए कि उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और फिर उन्होंने आव देखा न ताव पुलिसवालों पर भड़कते हुए उन्होंने पुलिस को ही कुत्ता डाला. 
 
यूपी के पुलिस वाले निकमे हैं इनको पैसा चाहिए गुंडा से पैसे चाहिए. हमारे कप्तान के आदेश से ये जो पुलिस वाले, दरोगा जो ये कुत्ते हैं. एक रोटी फेंक दो कुत्ते दौड़ जाते हैं वैसे माफियाओं ने रोटी फेंका ये कुत्ते दौड़ गए. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी की खींचातानी को लेकर हुए घमासान हुआ. नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा सांसद के छोटे भाई जवाहिर खरवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के तहत गुरुवार को को मतदान था लेकिन जब अपने पक्ष में काम न होते देख और पुलिस द्वारा कानून का पालन कराए जाने से नाराज सांसद छोटे लाल ने पुलिस को गाली दे डाली. 
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पूर्व एक अन्य प्रत्याशी नीतू सिंह ने भी बीजेपी सांसद के भाई जवाहिर खरवार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया था. बता दें कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव के बाद 12 अक्‍टूबर को अध्‍यक्ष पद के लिए पुनर्मतदान होना था. भाजपा सांसद समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस एक माफिया के पक्ष में लामबंद होकर भाजपा समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की.
 
कल सांसद समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की, लेकिन छोटेलाल खरवार तो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अधिकारियों के समक्ष ही अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस पर तंज कसते हुए उनकी तुलना कुत्ते से कर डाली. इस वीडियो में छोटे लाल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टुकड़े के लिए कुत्ते कहीं भी दौड़ जाते हैं. 
 
 

Tags

Advertisement