Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकी ढेर

J&K : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकी ढेर

आतंकी अपने नापाक इरादों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकवादी किसी न किसी वारदात को अंजाम देते ही रहते हैं. शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. पुलवामा के लिट्टर गांव में सुरक्षाबलों की गोली से जो दो आतंकी मारे गए हैं वह लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं.

Advertisement
  • October 14, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पुलवामा : आतंकी अपने नापाक इरादों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकवादी किसी न किसी वारदात को अंजाम देते ही रहते हैं. शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. पुलवामा के लिट्टर गांव में सुरक्षाबलों की गोली से जो दो आतंकी मारे गए हैं वह लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. इन आतंकियों की पहचान वसीम शाह और हाफिज निसार के रूप में हुई है. गौरतलब है कि सुरक्षाबलों और भारतीय सेना के जवानों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
 
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए. दोनों आतंकियों के ढेर होने के बाद भी सेना ने आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च अभियान चला रखा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, वसीम शाह लश्कर के पूर्व कमांडर बुरहान वानी का सहयोगी बताया जा रहा है. बता दें कि आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं है.
 
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां के गतिपोरा गांवद में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के जवानों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आबिद सहित दो अन्य आतंकी को ढेर कर दिया था. शुक्रवार को पुलवामा से ही सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी गुलजार डार को गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुलजार डार से पूछताछ के बाद उसके चार सहयोगियों की गिरफ्तार के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. 
 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुए गुरुवार को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लघंन किया. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास जमकर गोलीबारी की जिस कारण भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
 

Tags

Advertisement