Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजेश और नुपुर तलवार का वो दर्द, जिसे दुनिया ने अब तक देखा ही नहीं

राजेश और नुपुर तलवार का वो दर्द, जिसे दुनिया ने अब तक देखा ही नहीं

आरुषि को उसके मम्मी पापा ने नहीं मारा अब ये साबित हो चुका है. आज अगले आधे घंटे में हम आपको डॉक्टर राजेश तलवार और डॉक्टर नुपुर तलवार का वो दर्द दिखाएंगे जिसे दुनिया ने अब तक देखा ही नहीं. तलवार परिवार की बर्बादी एक रात से शुरु हुई थी और अब जो थोड़ी राहत मिली है

Advertisement
  • October 13, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आरुषि को उसके मम्मी पापा ने नहीं मारा अब ये साबित हो चुका है. आज अगले आधे घंटे में हम आपको डॉक्टर राजेश तलवार और डॉक्टर नुपुर तलवार का वो दर्द दिखाएंगे जिसे दुनिया ने अब तक देखा ही नहीं. तलवार परिवार की बर्बादी एक रात से शुरु हुई थी और अब जो थोड़ी राहत मिली है उसमें भी एक रात का बड़ा महत्व है. जरा सोचिए अगर किसी पर उसकी अपनी ही लाडली बेटी की हत्या का आरोप हो और उस पर अगले दिन फैसला आने वाला हो तो उस रात उस इंसान पर क्या बीत रही होगी. फैसला आने से पहले की वो रात बहुत कुछ बयां करती हैं.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement