Advertisement

BJP सरकार ने भी खेमका को भेजा पुरातत्व विभाग

हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है. खेमका एक बार फिर पुरातत्व विभाग के सचिव होंगे. सरकार ने खेमका सहित नौ आईएएस अधिकारियों और हरियाणा लोक सेवा के एक अधिकारी के तबादले और तैनाती आदेश जारी किए.

Advertisement
  • April 2, 2015 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है. खेमका एक बार फिर पुरातत्व विभाग के सचिव होंगे. सरकार ने खेमका सहित नौ आईएएस अधिकारियों और हरियाणा लोक सेवा के एक अधिकारी के तबादले और तैनाती आदेश जारी किए.
गौरतलब है कि नवंबर 2014 में खेमका को तत्‍कालीन हुड्डा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के लैंड डील से जुड़े खुलासे के बाद उनका तबादला परिवहन विभाग में कर दिया था. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले वर्ष नवंबर में परिवहन आयुक्त के रूप में तैनात किये गये खेमका का तबादला करके अब उन्हें पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एस एस ढिल्लों को अवतार सिंह की जगह परिवहन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद सौंपा गया है. सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

IANS

Tags

Advertisement