नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल की नीले रंग की वेगन आर कार सचिवालय के पास से चोरी कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. यह उनकी निजी कार थी. मामले की आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि यह उनकी ब्लू रंग की Wagon R कार थी, जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली चुनाव के दौरान खूब करते थे.
बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की चर्चित नीले रंग की वेगन आर कार दिल्ली सचिवालय गेट नंबर 3 के ठीक सामने से चोरी हो गई है. हांलाकि उस गाड़ी को श्री रावेन्द्र पाल सिंह की पुत्री वंदना सिंह चलाती थीं. बताया जा रहा है कि ये घटना करीब एक बजे के आस-पास की है.
बता दें कि ये वही कार है, जिससे रामलीला मैदान में अन्ना हजारे से लेकर 49 दिन की राजनिती में केजरीवाल चलते थे. दरअसल चुनाव जितने के बाद केजरीवाल ये कार अपनी पार्टी वॉलेंटियर वंदना सिंह को दे दिया था. तब से ये गाड़ी वही चलाती थीं. दरअसल, वंदना का सचिवालय रोज का आना-जाना लगा रहता है. इसलिये वंदना ने मारुति कंपनी की डार्क नीला वेगन आर गाड़ी, जिसका नंबर DL – 3CG 9769 था, उसे सचिवालय के गेट नंबर तीन के ठीक सामने वाली रोड पर खड़ी कर दी थी.
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल गुरुवार को छठ पूजा के लिए तैयारियों पर दिल्ली के विधायक और अधिकारियों के साथ बैठक के लिए दिल्ली सचिवालय में पहुंचे थे. मगर अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस वक्त कार चोरी हुई उस वक्त सीएम बैठक में मौजूद थे या नहीं.
बता दें कि दिल्ली सचिवालय का इलाका राजधानी के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाकों में आता है. वहां से मुख्यमंत्री की कार चोरी हो जाना दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है.
बता दें कि पिछले दिनों मेट्रो किराया विवाद को लेकर सीएम केजरीवाल खूब सुर्खियों में आए थे. जब दिल्ली मेट्रो ने साल भर के भीतर दूसरी बार किराया बढ़ाने की बात की थी, तो केजरीवाल ने इसका विरोध किया था. सीएम केजरीवाल ने मेट्रो को पचास फीसदी पैसे देने की भी पेशकश की थी, ताकि किसी तरह किराया बढ़ने से रोका जाये. बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने तीन हजार करोड़ रुपये की मांग की थी.