मशहूर फिल्म प्रॉड्यूसर करण जौहर ने आज अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर उन्हें अलग अंदाज से बर्थडे गिफ्ट दिया है. करन जौहर ने अपनी एक और नई अकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम है- ब्रम्हास्त्र. खास बात ये है कि इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे.
A TRILOGY …A FANTASY ADVENTURE….A LABOUR OF LOVE…..”BRAHMĀSTRA” pic.twitter.com/8yQ2Y0yWaD
— Karan Johar (@karanjohar) October 11, 2017