PM मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर, पटना साइंस कॉलेज के बाद मोकामा भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी पटना साइंस कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करने जाएंगे. बिहार दौरे के लिए पीएम मोदी दिल्ली से पटना 9:10 बजे रवाना होंगे. करीब 10:40 बजे उनका विशेष विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
PM मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर, पटना साइंस कॉलेज के बाद मोकामा भी जाएंगे

Admin

  • October 11, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी  पटना साइंस कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करने जाएंगे. बिहार दौरे के लिए पीएम मोदी दिल्ली से पटना 9:10 बजे रवाना होंगे. करीब 10:40 बजे उनका विशेष विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
 
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पटना में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. पटना साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा टाल आएंगे. मोकामा टाल में प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पटना साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में पीएम मोदी और यशवंत सिन्हा का आमना-सामना हो सकता है. क्योंकि यशवंत सिन्हा उसी कॉलेज के एलुम्नाई हैं और इस अवसर पर कॉलेज के तमाम नामचीन एलुम्नाई को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी मोकामा का रुख करेंगे. बता दें कि मोकामा का टाल एरिया जिसे मोकामा-बड़हिया टाल भी कहते हैं वो दाल की पैदावार का बहुत बड़ा इलाका है.
 
चलिए जानते हैं 14 अक्टूबर को पीएम मोदी का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम. 
 
9:10 बजे- पीएम मोदी दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे.
 
10:40 बजे- पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगें. 
 
11 बजे- हेलीकॉरप्टर में बैठकर पीएम मोदी साइंस कॉलेज जाएंगे.
 
11 बजे से 12:15 बजे- इस बीच पीएम मोदी साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में रहेंगे.
 
1:15 बजे- पटना में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी मोकामा पंहुचेंगे.
 
1:25 बजे- पीएम मोदी मोकामा में NH के कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
 
2:30 बजे तक पीएम मोदी मोकामा में रहेंगे.
 
2:40 बजे- मोकामा से पटना के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी.
 
3:15 बजे- पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी.
 
3:20 बजे- पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
 
वीडियो-

वीडियो-

Tags

Advertisement