Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट, हिजबुल आतंकियों को करते थे हथियार सप्लाई

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट, हिजबुल आतंकियों को करते थे हथियार सप्लाई

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल के आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. आतंकियों को हथियार पहुंचाने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिसवाले ही निकले. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को हथियार पहुंचाने में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो कांस्टेबल भी शामिल थे.

Advertisement
  • October 11, 2017 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
शोपियां: जम्मू-कश्मीर में हिजबुल के आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. आतंकियों को हथियार पहुंचाने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिसवाले ही निकले. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को हथियार पहुंचाने में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो कांस्टेबल भी शामिल थे. पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.
 
शोपियां पुलिस ने बीते 9 अक्टूबर शोपियां सर्किट हाउस के पास से शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया था. शख्स की पहचान आदिल अहमद नगरू निवासी रमनागढ़ी के रुप में हुई. पुलिस ने आदिल के पास से एके-47 समेत काफी हथियार बरामद किए थे. आदिल हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी था. आदिल आतंकियों को हथियार भी मुहैया करवाता था.
 
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आदिल के गिरोह में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि पकड़े गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. जल्द ही वह हिजबुल मुजाहिदीन का नेटवर्क ध्वस्त करेंगे.
 
दो दिन पहले ही घाटी में सुरक्षाबलों ने जैश के टॉप कमांडर अबू खालिद को मार गिराया. अबू खालिद के खात्मे की वजह उसकी एक एक्स गर्लफ्रेंड बनी. 20 साल की उस लड़की को खालिद ने धोखा दिया था. प्यार में धोखा मिलने के बाद उस लड़की ने सुरक्षा एजेंसियों को खालिद की जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि खालिद के 17 से ज्यादा लड़कियों से संबंध थे.
 
 

Tags

Advertisement