Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु : मंदिर के बाहर भीख मांग रहे रूसी नागरिक की मदद के लिए सामने आईं सुषमा स्वराज

तमिलनाडु : मंदिर के बाहर भीख मांग रहे रूसी नागरिक की मदद के लिए सामने आईं सुषमा स्वराज

पहले भी कई जरुरतमंदों की मदद कर चुकीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर से एक नेक काम किया है. उन्होंने मजबूरी में मंदिर के बाहर भीख मांग रहे एक रुसी पर्यटक की मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement
  • October 11, 2017 4:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पहले भी कई जरुरतमंदों की मदद कर चुकीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर से एक नेक काम किया है. उन्होंने मजबूरी में मंदिर के बाहर भीख मांग रहे एक रुसी पर्यटक की मदद का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु घूमने आए 24 वर्षीय रूसी युवक के एटीएम कार्ड का पिन लॉक हो गया जिसकी वजह से वह धन नहीं निकाल पाया और उसे कांचीपुरम में एक मंदिर के बाहर भीख मांगना पड़ा. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘इवनगेलीन, आपका देश रूस हमारा मित्र है. चेन्नई में मेरे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे. बता दें कि इवनगेलिन नाम का ये रुसी नागरिक 24 सितम्बर को भारत आया था. जो बाद में चेन्नई से कांचीपुरम घुमने पहुंचा. वहां पर कई मंदिरों में घूमने के बाद इवनगेलिन एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा लेकिन दुर्भाग्यवश उसका कार्ड लॉक हो गया और वो पैसा नहीं निकाल पाया.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इवेन्जलिन नामक युवक कुछ दिनों से कांचीपुरम के श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के बाहर भीख मांग रहा था. स्थानीय लोग एक विदेशी को सड़क पर बैठ भीख मांगता देख हैरान थे. लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद युवक को थाने ले जाया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि इवेंजलिन के सभी यात्रा दस्तावेज सही थे. उसका वीजा भी अगले महीने तक वैध है. पूरी जांच करने के बाद पुलिस ने इस रूसी पर्यटक को कुछ पैसे दिए और उसे चेन्नई जाने की सलाह दी, जहां उसे मदद के लिए रूसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया.
 
 
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुसीबत में फंसे विदेशी की मदद की हो. इससे पहले भी वो कई मौकों पर दूसरे देश के निवासियों की मदद करते हुए उन्हें वीजा उपलब्ध करवाने से लेकर अपने देश वापिस भेजने तक जैसे कदम उठा चुकी हैं.
 

Tags

Advertisement