नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी की फ्लाइट में मुलाकात का एक किस्सा इस समय सुर्खियों में है. कांग्रेस पर हमेशा तीखा हमला बोलने वाली स्मृति ईरानी ने अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एक ऐसा किस्सा बताया जो काफी चौंकाने वाला है. ईरानी ने इंटरव्यू में प्रियंका गांधी से करीब तीन साल पहले एक विमान में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने खुद अपना परिचय प्रियंका को दिया था. इस मुलाकात में प्रियंका गांधी काफी सहज थीं और उन्होंने काफी विनम्रता से स्मृति ईरानी का अभिवादन स्वीकार किया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साल 2014 में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘दो साल पहले मैं प्रियंका गांधी से फ्लाइट में मिली थी. जेट एयरवेज का वो विमान चेन्नई से बेंगलुरु जा रहा था. विमान में वह मेरे पीछे की सीट पर ही बैठी थीं. मैंने पीछे मुड़कर अपना परिचय उन्हें दिया. मैंने कहा, मैं स्मृति ईरानी हूं. मेरे अभिवादन के जवाब पर प्रियंका की प्रतिक्रिया काफी सहज और विनम्र थी.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘एक ऐसे परिवार और परंपरा से आने के कारण जहां हर कोई कहता है कि तुम जानते हो मेरे पिताजी कौन हैं? राजनीतिक विरासत वाले परिवार से आने वालों से ऐसे ही व्यवहार की उम्मीद भी की जाती है. जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि बतौर बीजेपी कार्यकर्ता यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जीत में भी विनम्र बने रहें.’
साल 2014 में लोकसभा चुनाव के समय प्रियंका गांधी अमेठी में अपने भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. उस वक्त मीडिया ने जब उनसे बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, ‘स्मृति ईरानी कौन हैं?’ इस वाकये के बाद ही स्मृति ईरानी की फ्लाइट में प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई थी, जहां स्मृति ईरानी ने खुद उन्हें अपना परिचय दिया था.