Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व FM पी चिदंबरम ने SC में हलफ़नामा दायर कर कहा- बदले की भावना से बेटे को परेशान किया जा रहा है

पूर्व FM पी चिदंबरम ने SC में हलफ़नामा दायर कर कहा- बदले की भावना से बेटे को परेशान किया जा रहा है

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने हलफ़नामे में कहा कि जब से NDA की सरकार सत्ता में आई है, वो राजनीतिक बदले की भावना से मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ खासकर मेरे बेटे कार्ति चिदंबरम को निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
  • October 10, 2017 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कार्ति चिदंबरम के बचाव में उनके पिता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा कि राजनीतिक बदले की भावना से मेरे बेटे कार्ति चिदंबरम को निशाना बनाया जा रहा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने हलफ़नामे में कहा कि जब से NDA की सरकार सत्ता में आई है, वो राजनीतिक बदले की भावना से मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ खासकर मेरे बेटे कार्ति चिदंबरम को निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले सोमवार को कार्ति चिंदबरम की तरफ से कहा गया कि उनकी बेटी के शिक्षण संबंधी काम के लिए उन्हें  कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाना है ऐसे में उनको जाने की इजाजत दी जाए. कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिया कि विदेश जाकर बैंक संबंधी कोई काम नही करूँगा.
 
पिछली सुनवाई में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा अगर आप इन दस्तावेजों को देखेंगे तो चकित रह जाएंगे कि कैसे कार्ति चिंदबरम ने विदेश जा कर सबूतों को नष्ट किया. ( दस्तावेज़ सील बंद थे) सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि कार्ति चिंदबरम जब विदेश गए थे तो उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि कार्ति चिंदबरम ने अपने विदेशी बैंक खातों से पैसे की लेनदेन की और खातों को बंद कर दिया.
 
 
सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि लुक आउट सर्कुलर का मतलब ये नही की कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया जाए बल्कि ये की उनको विदेश जाने से रोका जाए. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि सर्कुलर केवल दो बातों के लिए जारी किया गया था. पहला की वो कानून के पहुँच से दूर न जा सके दूसरा विदेश जा कर सबूतों के साथ छेड़छाड़ न कर सके. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अगर कार्ति चिंदबरम विदेश जाते है तो उसके तीन दिन पहले जांच अधिकारी को बताएंगे ऐसे में आप जो शर्ते उनपर लगाना चाहते है आप लगा सके है.

Tags

Advertisement