नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज एक दिन के यूपी दौरे पर अमेठी जा रहे हैं. इस दौरान अमित शाह सूबे की राजधानी लखनऊ, सीतापुर और अमेठी जाएंगे. प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि अमित शाह मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद वह यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए सुबह 11 बजे सम्राट साइकिल फैक्ट्री ग्राउंड, अमेठी पहुंचेंगे. यहां पर वह पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान यूपी के सभी बड़े जिलों जहां अब तक भाजपा के अपने स्थायी कार्यालय नहीं हैं, उसका श्रीगणेश करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए अमित शाह ने सीतापुर को चुना है, जहां से एक साथ भाजपा के 51 जिला कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे. इसमें प्रमुख रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, कानपुर, भदोही, अमेठी, कानपुर देहात, सोनभद्र, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, महोबा, फैजाबाद, प्रतापगढ़ जिलों में कार्यालय खोलेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुबह 10 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ पहुंचेंगे. यहां से वह हैलीकॉप्टर द्वारा 11 बजे सीधे अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री ग्राउन्ड पहुंचेंगे. यहां वह रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 1.30 बजे सीधे सीतापुर रवाना हो जाएंगे. सीतापुर में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रात्रि में वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
अमेठी के बाद शाह सीतापुर जाएंगे जहां पार्टी के 51 जिला कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा प्रदेश में वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सहित दूसरे मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शाह शाम को लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में संघ के पूर्व सरसंघचालकों के जीवन पर आधारित पांच पुस्तकों का विमोचन करेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे.