Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नौ सालों से राम रहीम के लिए करवाचौथ का व्रत रखती थी हनीप्रीत !

नौ सालों से राम रहीम के लिए करवाचौथ का व्रत रखती थी हनीप्रीत !

बलात्कारी बाबा राम रहीम के लिए बीते करीब नौ सालों से उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत करवाचौथ का व्रत रखती थी लेकिन इस बार उसकी हसरत पूरी ना हो सकी. राम रहीम हवालात में बंद है तो हनीप्रीत पुलिस कस्टडी में हैं

Advertisement
  • October 9, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा राम रहीम के लिए बीते करीब नौ सालों से उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत करवाचौथ का व्रत रखती थी लेकिन इस बार उसकी हसरत पूरी ना हो सकी. राम रहीम हवालात में बंद है तो हनीप्रीत पुलिस कस्टडी में हैं जिसकी वजह से हनीप्रीत ना तो चांद के दीदार कर सकी और ना ही राम रहीम के लिए व्रत रख सकी यानि हनीप्रीत का करवाचौथ अधूरा रह गया. बदली से चांद निकला पति पत्नी के पवित्र रिश्ते के बंधन को जब सुहागिनें सेलिब्रेट कर रहीं थीं उस वक्त बलात्कारी बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत करवाचौथ की अधूरी हसरत लिए पुलिस कस्टडी में मायूस लाचार बैठी थी.
 
आखिर हनीप्रीत का करवाचौथ अधूरा क्यों रह गया. वो अपने मुंहबोले पापा के लिए करवाचौथ का व्रत क्यों ना रख सकी. आज हम आपको एक एक बात तफ्सील से बतायेंगे लेकिन उससे पहले आपका ये जानना बेहद जरुरी है कि हनीप्रीत छह दिन के लिए पुलिस कस्टडी में है उसे पंचकूला के चंडीमंदिर पुलिस थाने की एक बैरक में रखा गया है.

 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement