गजेंद्र ने FTII में नहीं रखा कदम, सरकार के सामने रखी शर्त

पुणे.  फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट (एफटीआईआई) के विवादित चेयरमैन गजेंद्र चौहान ने अभी तक संस्थान में प्रवेश नहीं किया है. छात्रों के लगातार हो रहे विरोध होने से चौहान ने अभी तक संस्थान भी जॉइन नहीं किया है.   सरकार के सामने रखी शर्त- चौहान ने सरकार के सामने शर्त रखी है कि पहले विवाद […]

Advertisement
गजेंद्र ने FTII में नहीं रखा कदम, सरकार के सामने रखी शर्त

Admin

  • August 13, 2015 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पुणे.  फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट (एफटीआईआई) के विवादित चेयरमैन गजेंद्र चौहान ने अभी तक संस्थान में प्रवेश नहीं किया है. छात्रों के लगातार हो रहे विरोध होने से चौहान ने अभी तक संस्थान भी जॉइन नहीं किया है.
 
सरकार के सामने रखी शर्त-
चौहान ने सरकार के सामने शर्त रखी है कि पहले विवाद को निपटाकर उन्हें जॉइनिंग लेटर इश्यू किया जाए, तभी वह इस इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. 
चौहान के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अभी तक उन्हें ज्वॉइनिंग लैटर जारी नहीं किया है. चौहान चाहते हैं कि पहले मंत्रालय और छात्रों के बीच चल रहे मामलों पर सहमति बने उसके बाद वह संस्थान ज्वॉइन करेंगे. 
दरअसल  संस्थान के छात्र ही चौहान की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करके  लगातार उनका विरोध कर रहे हैं. इस मसले पर छात्रों को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी समर्थन प्राप्त है.
 

Tags

Advertisement