SC ने जेपी इंफ्रा को रजिस्ट्री में 2000 करोड़ जमा कराने का दिया आदेश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इंफ़्रा को 2000 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इंफ़्रा की उस अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि इतने बड़ी रकम को जमा करने की जरूरत नही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम अपने आदेश में कोई संशोधन नही करेंगे जिसमें कोर्ट ने जेपी इंफ़्रा को 2000 करोड़ जमा कराने के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जेपी इंफ़्रा फ्लैट खरीदारों की देनदारी से बच नही सकता है. 27 अक्टूबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी. 11 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स को 27 अक्टूबर तक 2000 करोड़ रुपये अपनी रजिस्ट्री में जमा कराने को भी कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 4 सितंबर को एनसीएलटी में जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.
इससे पहले 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर केलिप्सो कोर्ट प्रोजेक्ट में फ्लैट देने में हो रही देरी को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान कही. जेपी एसोसिएट ने एनसीडीआरसी के आदेश को सुप्रीम में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने फ्लैट खरीदारों की परेशानी पर चिंता जताते हुए कहा कि हम बिल्डर को मनमानी करने की इजाजत नहीं दे सकते. सुप्रीम कोर्ट ने केलिप्सो कोर्ट प्रोजेक्ट में फ्लैट देने में हो रही देरी पर जेपी एसोसिएट को 10 फ्लैट खरीदारों को पांच-पांच लाख रुपये देने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जेपी एसोसिएट द्वारा एनसीडीआरसी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिया है.
वहीं, मामले की सुनवाई के दौरान जेपी एसोसिएट की तरफ से दलील दी गई कि कंपनी को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा रकम निकालने की इजाजत दी जाए कि वो आदेश के मुताबिक पैसा दे सके. लेकिन कोर्ट ने दिवालिया घोषित करने की कार्रवाई झेल रही कंपनी को मुआवजा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा रकम निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. दरअसल फ्लैट देने में हो रही देरी पर आयोग ने जेपी पर 12 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से जुर्माना लगाया था. पिछले साल जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने आयोग के आदेश के अुनपालन पर रोक लगा दी थी. यह आदेश इस शर्त पर था कि कंपनी चार करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा कराएगी.
admin

Recent Posts

साल 2025 आते ही देश में बदल गए ये रूल्स, जानें इससे आपके क्या प्रभाव पड़ेगा

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका…

6 minutes ago

साल के पहले दिन बढ़ा दिल्ली का AQI, क्या प्रदूषण से मिल पाएंगी राहत?

दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुरुआत बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ हुई। अलीपुर…

28 minutes ago

नए साल पर मिला जनता को बड़ा तोहफ़ा, इतने रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

नए साल के पहले दिन देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें…

1 hour ago

आपके अंदर हिम्मत है तो… पुजारियों के वेतन मामले में AAP ने बीजेपी पर किया पलटवार!

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…

3 hours ago