प्रद्युम्न मर्डर केस: पिंटो परिवार की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे पिता वरुण
प्रद्युम्न मर्डर केस: पिंटो परिवार की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे पिता वरुण
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में वरुण ठाकुर अब पिंटो परिवार की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. प्रद्युम्न के पिता वरुण सोमवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे.
October 8, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में वरुण ठाकुर अब पिंटो परिवार की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. प्रद्युम्न के पिता वरुण सोमवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे.
वरुण ठाकुर के वकुन सुशील टेकरीवाल के मुताबिक, हत्याकांड की जांच अभी शुरुआती दौर में है. लिहाज़ा आरोपी अपने प्रभाव से जांच प्रभावित करने में सक्षम हैं. आगे उन्होंने कहा कि आरोपियों ने घटना स्थल के अलावा भी कई सबूत मिटाए हैं.
वकील टेकरीवाल ने कहा कि आरोपियों की ओर से अभी भी सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों पर दबाव की आशंका है. लिहाज़ा इनका जेल से बाहर रहना इंसाफ की राह में बड़ा रोड़ा होगा. इन दलीलों और तर्कों के आधार पर वरुण सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएंगे कि हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश को रद्द किया जाय.
बता दें कि प्रद्युम्न हत्याकांड के अभियुक्त बनाए गए रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों की गिरफ्तारी पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 5 दिसंबर तक रोक लगा दी है. कोर्ट ने ऑगस्टिन पिंटो, रेयान पिंटो, ग्रेस पिंटो को पांच दिसंबर तक के लिए राहत दे दी है.
सीबीआई ने हालांकि रेयान पिंटो, उसके पिता अगस्टाइन एफ पिंटो और मां ग्रेसी पिंटो से जांच में सहयोग देने के लिए कहा है. सीबीआई ने बताया कि जब हमने रयान ग्रुप के प्रोस्पेक्टस व दस्तावेजों की जांच की तो इस बात पर से पर्दा उठा कि रेयान पिंटो स्कूल के सीईओ हैं.
गौरतलब है कि 28 सितंबर को प्रद्युम्न मर्डर केस में पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने पिंटो फैमिली को राहत दी है. कोर्ट ने अगले 7 अक्टूबर की सुनवाई तक पिंटो परिवार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें कि पिंटो फैमिली ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी.
बता दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी स्थित स्कूल परिसर में 7 साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. आरोपी बस कंडक्टर अशोक को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन अभी तक मामला सुलझ नहीं पाया है.