Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 85वां एयरफोर्स डे पर बोले वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ, शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए तैयार

85वां एयरफोर्स डे पर बोले वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ, शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए तैयार

रविवार को 85वां एयरफोर्स डे है, इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई. परेड में जवानो ने कई हैरतअंगेज कारनामे किया, जवानों ने 8 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर एयरबेस पर उतरे. हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स जवानों ने मार्चपास्ट किया.

Advertisement
  • October 8, 2017 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रविवार को 85वां एयरफोर्स डे है, इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई. परेड में जवानो ने कई हैरतअंगेज कारनामे किया, जवानों ने 8 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर एयरबेस पर उतरे. हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स जवानों ने मार्चपास्ट किया. इस मौके पर पहुंचे वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ ने परेड की सलामी ली. वायुसेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि हम किसी भी शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए तैयार हैं. 
 
 
धनोआ ने ये भी कहा कि एयरफोर्स देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. धनोआ ने कहा कि पिछले साल पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद सभी एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
 
 
उन्होंने कहा कि वायुसेना बहुपक्षीय रणनीतिक क्षमताएं हासिल कर रही हैं और थल सेना और नौसेना के साथ मिलकर ज्वाइंट रुप से काम करने के लिए कमिटेड हैं. 
 
 
85वां एयरफोर्स डे पर पहली बार नौ हॉक विमानों के अलावा सूर्यकिरण के साथ देसी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की टीम ‘ध्रुव’ ने आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखाईं. इसके अलावा 4 मिग-21 बाइसन, 4 जगुआर, 4 मिग-29, एक देसी तेजस, टाइगर मोथ और हावर्ड जैसे पुराने विंटेज एयरक्राफ्ट ने भी उड़ान भरी. फ्लाई पास्ट की कमान सुखोई 30 एमके आई के हाथों में थी. 
 
 
बता दें कि अभी वायुसेना के पास महज 32 जंगी जहाज ही हैं और यह दो मोर्चों चीन और पाकिस्तान पर चुनौती का सामना कर रही है. हालांकि, फ्रांस से राफेल जल्द ही भारतीय वायुसेना को मिलने वाले हैं. बता दें कि एक बेड़े में 16-18 फाइटर प्लेन होते हैं. 

Tags

Advertisement